विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ शहडोल, 5 अगस्त को स्कूल बंद करने के आदेश जारी

शहडोल जिले में भारी बारिश से नदी नाले उफान में है और अधिकांश जगह ग्रामीण इलाकों रपटों में पानी ऊपर बहने से आवागमन बाधित रहा है. शाहडोल जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पुरातात्विक लखबरिया पांडवकालीन गुफा परिसर में स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर में भी अंदर पानी घुस गया है और मंदिर के अंदर चार फीट तक पानी भर गया था. हालांकि, 5 अगस्त को बारिश का कुछ प्रकोप कम रहा.

भारी बारिश से पानी-पानी हुआ शहडोल, 5 अगस्त को स्कूल बंद करने के आदेश जारी
शहडोल में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

शहडोल जिले में भारी बारिश और जलजमाव को देखते हुए कलेक्टर वंदना वैध ने 5 अगस्त को भी जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किया है. जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों में 5 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी. जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 अगस्त तक 680 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 427 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

इस साल पिछले साल की अपेक्षा 256 मिलीमीटर वर्षा ज्यादा हो चुकी है और बारिश के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 3 युवक पिछले दिनों बनास नदी में पिकनिक मनाने गए थे, जो तेज बहाव में बह गए. युवक का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं, एक मछुवारे और एक बच्चा भी बह गया था, जिनके शव बाद में मिले. मछवारे का शव तो 40 किलोमीटर दूर मिला था.

शहडोल जिले में भारी बारिश से नदी नाले उफान में है और अधिकांश जगह ग्रामीण इलाकों रपटों में पानी ऊपर बहने से आवागमन बाधित रहा है. शाहडोल जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पुरातात्विक लखबरिया पांडवकालीन गुफा परिसर में स्थित अर्धनारीश्वर शिव मंदिर में भी अंदर पानी घुस गया है और मंदिर के अंदर चार फीट तक पानी भर गया था. हालांकि, 5 अगस्त को बारिश का कुछ प्रकोप कम रहा.

जिला प्रशासन ने जल भराव को देखते हुए सोन, मुड़ना, कुनुक और बनास नदियों में पड़ने वाले रपटों पुल पुलियो में पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. कलेक्टर वंदना वैद्य ने बारिश प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य को लेकर निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:-

'नेहरू, पटेल और अंबेडकर ने किया था दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध' : लोकसभा में अमित शाह

लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
भारी बारिश से पानी-पानी हुआ शहडोल, 5 अगस्त को स्कूल बंद करने के आदेश जारी
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close