Young man died in Shahdol Fire: शहडोल के कठौतिया गांव में बीती रात एक कच्चे मकान में आग लग गई. आग के चलते घर में सोया 18 साल का एक लड़का अमित पटेल की जलकर मौत हो गई. वहीं दूसरे कमरे में सो रही उसकी मां बच गई. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आग लगने के कारण की जांच कर रही है.
आग में जलने से युवक की मौत
आग लगते ही सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया, लेकिन कमरे के अंदर सो रहे अमित पटेल आग की चपेट में आ गए और जलने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने डेड बॉडी को घर से बाहर निकाला है. वहीं बगल के कमरे में सो रही उसकी मां बाल बाल बच गई. मौके में नायब तहसीलदार भी पहुंचे और त्वरित सहायता उपलब्ध कराई.
कैसे घर में लगी आग?
हालांकि आग कैसे लगी अभी यह पता नही चल पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद ठंड के बचाव के लिए कमरे में आग अंगीठी या अलाव जलाया गया होगा. या फिर शार्ट सर्किट कारण के कारण घर मे आग लगी होगी. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है.
घर में अमित पटेल और उसकी मां रहती थी
घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. शहडोल जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर कठोतिया गांव में एक घर में 18 वर्षीय अमित पटेल और उसकी मां रहती थी. अमित पटेल दूसरे कमरे मे सोया था. देर रात घर मे आग लगी और रात में इसका पता तब चला जब आग ने विकराल रूप ले लिया. दूसरे कमरे में सोई उसकी मां की नींद खुली और उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक आग की चपेट में युवक अमित पटेल आ गया.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
आस पास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली शहडोल को दी. कोतवाली टीआई राघवेंद्र तिवारी फायर ब्रिगेड लेकर कठोतिया गांव पहुंचे और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई. बता दें कि पुलिस बल ने जले कमरे के भीतर से अमित पटेल का जला शव निकाला. मौके पर शहडोल सोहागपुर के नायब तहसीलदार भी पहुंचे.
नायब तहसीलदार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग में जलकर युवक अमित पटेल की मौत हो गई. उसकी मां बच गई है. उसकी मां की रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. आग कैसे लगी इसकी जांच पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.