विज्ञापन

बड़े भाई की बेरहम कत्ल का खुलासा, नाजायज रिश्ते को बचाने के लिए देवर-भाभी ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम

Shahdole Murder Case: बीते 28 सितंबर की देर रात अवैध रिश्ते के लिए देवर-भाभी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घर में बेखौफ सो रहे मृतक ब्रजेन्द्र बैगा की हत्या को अंजाम दिया. कुल्हाड़ी, डंडा और सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या के बाद मृतक का शव चारो हत्यारोपी खेत मे फेंककर फरार हो गए थे.

बड़े भाई की बेरहम कत्ल का खुलासा, नाजायज रिश्ते को बचाने के लिए देवर-भाभी ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम
BROTHER-IN-LAW AND SISTER-IN-LAW CAUGHT WHO KILLED BIG BROTHER FOR ILLICIT RELATIONSHIP IN SHAHDOL, MP

Illicit Relationship Murder: शहडोल जिले में एक 30 वर्षीय युवक की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने युवक की हत्या मैं शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बड़ी बात यह है कि युवक की हत्या में उसका सगा छोटा भाई और उसकी अपनी पत्नी शामिल थी. बड़े भाई की पत्नी सेअवैध रिश्ते को लेकर छोटे भाई बेहरम कत्ल का अंजाम दिया था.

बीते 28 सितंबर की देर रात अवैध रिश्ते के लिए देवर-भाभी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घर में बेखौफ सो रहे मृतक ब्रजेन्द्र बैगा की हत्या को अंजाम दिया. कुल्हाड़ी, डंडा और सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या के बाद मृतक का शव चारो हत्यारोपी खेत मे फेंककर फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें-चुराया हुआ 75 ग्राम गोल्ड, 3 Kg चांदी और 10 लाख कैश बरामद, शातिर चोर सूने घरों में ऐसे देता था चोरी को अंजाम!

चार दिन पहले सामने आया था युवक की हत्या का केस

मामला देवलोंद थाना क्षेत्र के करोंदिया गांव का है, जहां चार दिन पहले एक 30 वर्षीय युवक ब्रजेन्द्र बैगा की हत्या का मामला सामने आया है. तहकीकात में जुटी शहडोल पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मरहूम ब्रजेन्द्र बैगा की हत्या सगे छोटे भाई नरेंद्र बैगा ने भाभी प्यारी बैगा, नाबालिग छोटे भाई और दोस्त आशीष के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

देवर-भाभी के बीच पनपे अवैध सम्बंध में युवक की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक ब्रजेन्द्र का भाई नरेंद्र हैदराबाद में काम करता था, जिसका उसकी भाभी प्यारी बैगा से अवैध प्रेम संबंध था. जब इसकी जानकारी बड़े भाई को लगी तो वह आए दिन अपनी पत्नी से मारपीट और विवाद करने लगा. मारपीट तंग आकर पत्नी प्यारी बैगा ने देवर को फोन कर गांव बुलाया और योजना बनाकर पति को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-CM Helpline: फर्जी कॉलर और ब्लैकमेलर की अब खैर नहीं, ऐसे शिकायतकर्ताओं की मांगी गई जानकारी

बड़े भाई की पत्नी के साथ नाजायज रिश्ते के लिए छोटे भाई ने दोस्त आशीष के साथ मिलकर बड़े भाई ब्रजेन्द्र बैगा की हत्या की योजना बनाई. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी प्यारी बैगा शामिल थी. हत्याकांड को कुल चार आरोपियो ने अंजाम दिया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

हत्यारे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या का गुनाह कबूला

गौरतलब है मृतक बृजेंद्र की हत्या के बाद खेत में उसके शव के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. मृतक की मां ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी.हालात संदिग्ध नजर आते ही पुलिस ने हत्या में शामिल मोबाइल की बरामदगी के बाद फरार लोगों की पड़ताल शुरू की. जांच में हत्यारे छोटे भाई नरेंद्र ने पूछताछ में बड़े भाई की हत्या का गुनाह कबूल लिया.

ये भी पढ़ें-Gold Loan Scam: 4.5 करोड़ रुपए का घोटाला, नकली निकला लॉकर में गिरवी रखा ग्राहकों का 4 किलो 380 ग्राम सोना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close