Shahbaz Sharif Become Pakistan's PM: शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) एक बार फिर बने पाकिस्तान (Pakistan) के PM बन गए हैं. 3 मार्च को वोटिंग के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के शहबाज शरीफ ने 2 मार्च को पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. इनके खिलाफ पीटीआई के लीडर उमर अयूब खान ने प्रधानमंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. पीटीआई पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी है.
बनेंगे पाकिस्तान के 33वें प्रधानमंत्री
वोटिंग के दौरान शहबाज शरीफ ने अपने विरोधी पर 100 से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली. शहबाज शरीफ को 201 वोट मिले, वहीं, PTI के उम्मीदवार उमर अयूब खान को 92 वोट ही मिल पाए. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम चुन लिए गए. चार मार्च को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वो पाकिस्तान के 33वें प्रधानमंत्री बनेंगे.
चुनाव में नहीं मिला था स्पष्ट बहुमत
आठ फरवरी जो चुनाव हुए थे उसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. पीएमएल-एन ने 75 और पीपीपी को 54 सीट पर जीत मिली थी. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) के खाते में 17 सीट आई थीं. सभी को हैरत में डालते हुए नवाज शरीफ ने गठबंधन की अगुआई करने के लिए शहबाज का समर्थन कर दिया था और इसके बाद पीपीपी और चार छोटे दल गठबंधन में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें इंदौर में दिख रहे हैं खादी - कॉटन के हैंड पेंटेड कपड़े, ब्रश को उठाए बगैर पेंट कर देते हैं पूरी साड़ी...