
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया (Datia) जिले में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार (Deh Vyapar) का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस (Police) ने तीन जोड़ों को पकड़ा है. यह होटल दतिया के सिटी कोतवाली क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था. होटल मालिक राजा यादव पर देह व्यापार कराने का आरोप है.

देह व्यापार पुलिस अधीक्षक (SP) के बंगले के सामने स्थित होटल ग्रेट गैलेक्सी सिविल लाइन में कराया जा रहा था. सिटी कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा और आपत्तिजनक हालत में तीन जोड़ों को पकड़ा.
पहले भी होटल में पुलिस मार चुकी है छापा
पहले भी इस होटल पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. कुछ दिन पहले होटल में जुआ संचालित हो रहा था, तब भी सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआरियों को पकड़कर कार्रवाई की थी. यह होटल राजा यादव का है, जो फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने होटल मैनेजर व आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए महिला और पुरुष के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या कहा
टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि जब पुलिस ने छापा मारा तो कुछ जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. वहीं, कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया है. इस दौरान कुछ दवाइयां भी मिलीं. पकड़े गए तीन जोड़े हैं, जिनमें पांच लोग स्थानीय थे. बाकी का एक शिवपुरी जिले से था.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर के नीचे दबकर ITI के छात्र की मौत, शव रोड पर रखकर परिजनों का प्रदर्शन