विज्ञापन

सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन: RTI में खुलासा- 20 महीने से रुका है HPV प्रोजेक्ट, हर दिन 200 महिलाओं की जा रही जान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2024 में घोषणा की थी कि 9 से 11 साल की किशोरियों को सर्वाइकल (बच्चेदानी के मुँह का) कैंसर रोकने के लिए HPV टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. दावा था कि इससे हर साल हजारों जिंदगियाँ बचाई जा सकेंगी। लेकिन यह घोषणा अब सिर्फ़ कागज़ों तक ही सीमित रह गई है.

सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन: RTI में खुलासा- 20 महीने से रुका है HPV प्रोजेक्ट, हर दिन 200 महिलाओं की जा रही जान

Cervical Cancer Vaccine: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में किशोरियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाने के लिए एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की जो घोषणा की थी, वह अब घोषणा ही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा है कि संसद में किए गए इस “महत्वाकांक्षी वादे” पर अब तक एक भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

RTI ने खोली पोल: न फाइल चली, न खर्च हुआ

मध्य प्रदेश के नीमच के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ की RTI में यह सच्चाई सामने आई है.यह दिखाती है कि सरकार की घोषणाओं और असलियत में कितना बड़ा अंतर है.मंत्रालय ने 23 अक्टूबर 2025 को जो लिखित जवाब दिया है,

उसके हिसाब से इस योजना से जुड़ी कोई फाइल आगे नहीं बढ़ी है और न ही कोई मीटिंग ही हुई है. कोई मेमोरेंडम या काम शुरू करने का कोई दस्तावेज़ भी नहीं दिया गया है. यहां तक कि किसी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से ही कोई समझौता नहीं हुआ है और न ही इसके लिए कोई पैसा खर्च किया गया है.

मंत्रालय ने अपने जवाब में साफ किया, "HPV वैक्सीन अभी इस समय सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) का हिस्सा नहीं है." हाँ, मंत्रालय ने यह ज़रूर कहा कि वे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर वैक्सीन कार्यक्रम के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर रहे हैं. इसका सीधा मतलब है कि बजट 2024 में संसद में घोषणा होने के बावजूद, न तो वैक्सीन को UIP में शामिल किया गया है, और न ही इसे शुरू करने का कोई औपचारिक काम शुरू हुआ है.

हर दिन 200 महिलाओं की मौत 

घोषणा के 20 महीने बाद, मंत्रालय के RTI जवाब ने सच्चाई बता दी है। जिस पहल से देश की एक पूरी पीढ़ी को इस खतरनाक कैंसर से सुरक्षा मिल सकती थी, वह सरकारी फाइलों में फंसी पड़ी है। RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ सवाल उठाते हैं, "क्या सरकार ने बिना किसी तैयारी के चुनाव से ठीक पहले यह घोषणा कर दी थी? यह बहुत निराशाजनक और चिंता की बात है. यह दिखाता है कि सरकार अपने ही बजटीय वादों को कितनी कम गंभीरता से लेती है." गौड़ ने कहा कि जब भारत में हर दिन सैकड़ों नए सर्वाइकल कैंसर के केस सामने आ रहे हैं और रोज़ करीब 200 महिलाएं इस बीमारी से मर रही हैं, तो आखिर कार्रवाई कब होगी?

एक्सपर्ट्स बोले: देरी जानलेवा, तुरंत कदम उठाए सरकार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, भारत में दुनिया की कुल सर्वाइकल कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग 23% हिस्सा होता है, जो इस वैक्सीन कार्यक्रम की तुरंत जरूरत को बताता है. जन स्वास्थ्य अभियान (JSAI) के राष्ट्रीय संयोजक अमूल्य निधि ने कहा,

"सरकार की घोषणा के बावजूद अब तक HPV वैक्सीन को यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल नहीं किया गया है. यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव में बहुत असरदार है, जो हर साल हजारों महिलाओं की जान लेती है."

उन्होंने याद दिलाया कि NTAGI (राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह) ने तो 2022 में ही इसे शामिल करने की सिफारिश की थी. उन्होंने कहा कि देरी अब जानलेवा साबित हो रही है. निधि ने बताया कि भारत में बनी स्वदेशी 'सर्वावैक' (Cervavac) वैक्सीन को मंज़ूरी मिल चुकी है, और अब सरकार को सुरक्षा, समान पहुंच पक्की करते हुए और सब कुछ पारदर्शी रखते हुए तुरंत काम करना चाहिए. उन्होंने कहा, "हर साल की देरी से लाखों लड़कियों को यह जीवनरक्षक सुरक्षा नहीं मिल पा रही है. अगर भारत को 2030 तक सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने का लक्ष्य पाना है, तो अब वादों से आगे बढ़कर तुरंत काम करना होगा."

वादे कागज़ों में, ज़मीन पर कुछ नहीं

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी सिर्फ़ 'ट्रेनिंग' शुरू करने की बात कही है, लेकिन यह नहीं बताया है कि यह कब तक पूरा होगा या कार्यक्रम कब शुरू होगा. संसद में किए गए वादे, जो अखबारों में बड़ी सुर्खियाँ बने थे, अब बस फाइलों और बातों तक सीमित हैं.20 महीने बाद भी जब भारत में रोज़ सैकड़ों महिलाएँ इस बीमारी से अपनी जान गंवा रही हैं, तब यह बड़ा सवाल उठता है: क्या बजट 2024 में किया गया HPV वैक्सीन का वादा सिर्फ़ एक चुनावी नारा था, या आधी आबादी से किया गया एक और भूला हुआ वादा?

ये भी पढ़ें: AIIMS भोपाल का ड्रोन बना शोपीस : 20 महीने से कमरे में बंद ₹10 लाख का प्रोजेक्ट, 200 KM उड़ान की नई उम्मीद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close