
Minor Brother Murdered: सिवनी जिले में एक दिन पहले लापता हुए दो नाबालिग भाई बुधवार को एक जंगल में मृत पाए गए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में मृत पाए गए नाबालिग बच्चों की गला रेतकर हत्या की गई थी, फिर उनके शवों को जंगल में फेंक दिया गया. जंगल में मृत पाए गए दोनों नाबालिग मंगलवार शाम से लापता थे.
ये भी पढ़ें-Viral Video: ASI बोला, 12 लाख के चेक नहीं दिख रहे? घूस के 10 हजार दिख रहे हैं, तो घूमो...फौजी ने बना लिया वीडियो
जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर जंगल में मिला लापता दोनों नाबालिग भाईयों का शव
मामला कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत सिवनी शहर के सुभाष वार्ड इलाका है. दोनोंं नाबालिग बच्चे मंगलवार शाम से लापता थे. मामले की जांच में जुटे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक दिन बाद उनके शव जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर सिवनी-कटंगी (बालाघाट जिला) मार्ग पर अंबामई जंगल में तीन किलोमीटर अंदर मिले.
गला रेतकर की हत्या के बाद फेंके गए दोनों भाइयों का शव पुलिस ने बरामद किया
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया कि पीड़ित बच्चों की मां ने कोतवाली पुलिस थाने में अपने बेटों की गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मेहता ने बताया कि तलाशी के दौरान संदिग्ध से पूछताछ के बाद कोतवाली और डुंडास्वनी पुलिस की संयुक्त टीम ने शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-CM Mohan Spain Visit: स्पेन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, सीएम ने दुबई के तीन दिन के दौरे को बताया सकारात्मक
हत्या करने के बाद दोनों नाबालिग बच्चों का शव आरोपियों ने पत्थरों से ढंक दिया था
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों नाबालिग बच्चों की गला रेत कर हत्या किए जाने के बाद उनके शवों को पत्थरों से ढंक दिया गया था. उन्होंन कहा कि एक श्वान दस्ते और फोरेंसिक टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया, जहां शव पाए गए थे और हत्या से संबंधित सबूत एकत्र किए गए हैं।
ये भी पढ़ें-Swachh City Award 2024: स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल ने लगाई छलांग, बना देश का दूसरा सबसे साफ शहर