विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 24, 2023

सीहोर : कबाड़ी की दुकान में लगी आग, काफी सामान जला, चौकीदार ने दिखाई मुस्तैदी

कबाड़ी की दुकान में आग लगने के कारण, दुकान का काफी सामान जलकर खाक हो गया. फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंचने पर आग पर काबू पा लिया गया. क्षेत्र के चौकीदार ने आग देखी तो सबको सूचित किया.

Read Time: 2 min
सीहोर : कबाड़ी की दुकान में लगी आग, काफी सामान जला, चौकीदार ने दिखाई मुस्तैदी
कबाड़ी की दुकान में आग से जलता सामान
सीहोर:

सीहोर में कबाड़ी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान का काफी सामान जल कर खाक हो गया. ये घटना कल रात या यूं कहें तड़के सुबह 3:30 बजे घटी थी. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. गनीमत ये रही दमकल वाहन और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन आग पर काबू पाने के लिए दमकल वाहन और कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

चौकीदार ने बताया सबको

बताया जा रहा है कि रात में गश्त कर रहे चौकीदार ने कबाड़ी की दुकान में धुंआ उठते हुए देखा तो वो वहां ठहर गया इसके बाद उसे आग भी दिखाई दी, चौकीदार ने तुरंत पलटन एरिया के मोहल्ले वालों को उठाया और उन्हें दुकान में आग लगने के बारे में बताया. चौकीदार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आग लगने की सूचना कोतवाली में जाकर पुलिस को भी दे दी.

n6ak62b

दुकान में लगी हुई आग

काफी सामान जलकर हो गया खाक

इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. कबाड़ी की दुकान का काफी कबाड़ा जलकर खाक हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने का कोई भी कारण पक्के तौर पर सामने नहीं आया है एक अनुमान है कि शायद बिजली के फॉल्ट से ये आग लगी हो. वैसे आजकल फॉल्ट के कारण आग लगने की घटनाएं बहुत मात्रा में देखी जा रही हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close