मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भोपाल बिल्कीगंज सीहोर मार्ग पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाइश में लगे हुए है.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे सीहोर जिले के बिलकिसगंज मोड़ पर तेज रफ्तार बस चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिसमें युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बिलकिसगंज निवासी शुभम विश्वकर्मा अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार शुभम विश्वकर्मा को टक्कर मार दी. घटना में बाइक चालक शुभम की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़े: सतना : स्कूल हॉस्टल में नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म, आरोपी वार्डन गिरफ्तार
इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया है. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार नायक पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाइश में लगे हुए हैं. वहीं हालात पर काबू पाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में सोयाबीन के फसल पर पड़ी मौसम की मार, 15% तक गिरेगा उत्पादन