
Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर में पीडीएस दुकानों पर कड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से गल्ला लेने वाले हितग्राहियों की ई-केवाईसी की जा रही है. जिलेभर की पीडीएस दुकानों पर ई- केवाईसी कराने के लिए हितग्राही पहुंच रहे हैं लेकिन अभी लाखों पात्र हितग्राहियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है. आगामी 15 मई तक जिले में ई-केवाईसी कार्य पूर्ण कराने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं. सीहोर अनुविभागीय अधिकारी तन्मय वर्मा ने ई-केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर 15 पीडीएस दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की है तो वहीं एक दुकान का लाईसेंस भी निलंबित किया गया है.
गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों पर पात्र हितग्राहियों की ई- केवाईसी की जा रही है. इसमें हितग्राहियों के आधार और समग्र आईडी प्रमाणित करने के साथ ही डाटा समग्र पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. ई केवाईसी कार्य में लापरवाही बरतने पर सीहोर एसडीएम तन्मय वर्मा ने सीहोर ब्लाक की 15 पीडीएस दुकानों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम दौलतपुरा को सस्पेंड कर दिया गया है.
इन दुकानों पर लगाया जुर्माना
शासकीय उचित मूल्य दुकान दुरगांव, लसूडिया परिहार, हसनाबाद, आमला, छापरी दोराहा, महुआ खेडा, दोराहा, धामनखेडा, आझारोही, बरखेडा हसन, मार्केटिंग सोसायटी वार्ड 23, प्राथमिक उपभंडार वार्ड 15,16,17, गंज महिला प्राथमिक उपभंडार वार्ड 12, प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड 32, प्राथमिक उपभोक्ता भंडार 5 और 6 पर जुर्माना लगाया गया है. इन 15 दुकानों पर 36 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
क्या बोले अधिकारी?
इस संबंध में सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने बताया कि दुकानों में ई केवाईसी कार्य में अपेक्षा अनुरुप प्रगति कार्य नहीं किया जा रहा था. इसलिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीहोर द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई.