विज्ञापन

चेतन सिंह गौर को दफ्तर लेकर पहुंची लोकायुक्त टीम, सौरभ शर्मा से की गई पूछताछ, खुलेंगे राज

ED, आयकर और लोकायुक्त पुलिस की टीम ने RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थी.

चेतन सिंह गौर को दफ्तर लेकर पहुंची लोकायुक्त टीम, सौरभ शर्मा से की गई पूछताछ, खुलेंगे राज
चेतन सिंह गौर को दफ्तर लेकर पहुंची लोकायुक्त टीम. पूछताछ खत्म.

Saurabh Sharma Bhopal RTO : लोकायुक्त पुलिस ने काली कमाई के सरगना और मध्य प्रदेश RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि लोकायुक्त की टीम चेतन सिंह गौर को लोकायुक्त दफ्तर लेकर पहुंची है. बता दें कि चेतन सिंह गौर वही आदमी है जिसकी गाड़ी से करोड़ों की नकदी और 52 किलो सोना बरामद हुआ था. अब बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम दोनों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी जिससे मामला सुलझ सके. सौरभ शर्मा के करीबी मानें जाने वाले चेतन सिंह गौर को लेकर पुलिस लोकायुक्त कार्यालय पहुंची. सौरभ की निशानदेही पर पुलिस को चेतन के ठिकाने के बारे में पता चला. जिसके बाद चेतन को अरेरा कॉलोनी से हिरासत में लिया गया. मामले में अभी आगे की पूछताछ जारी है. इधर, सौरभ शर्मा को मेडिकल जांच के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर जाया गया है. 

कैसे गिरफ्तार हुआ सौरभ शर्मा ?

मालूम हो कि RTO का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा बीते 40-41 दिनों से फरार था. उसे केन्द्र सरकार की तीन एजेंसियां इनकम टैक्स, DRI और ED के अलावा लोकायुक्त पुलिस ढूंढ रही थी. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन सोमवार को वो अचानक भोपाल पहुंचा और कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन किया. कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करने को कहा और अगले दिन पुलिस ने उसे कोर्ट पहुंचने से पहले गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : 

• ‘वो मुझे टॉर्चर करेंगे...', पेशी से पहले ‘भ्रष्ट अरबपति' सौरभ शर्मा ने किस-किस पर लगाए आरोप?

• क्या भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा अपनी मर्जी से हुआ गिरफ्तार ? ये 8 सवाल मांग रहे हैं जवाब

• पुलिस देखती रही...सौरभ शर्मा ने कोर्ट में दिया सरेंडर का आवेदन, कहा- खतरे में है जान, सुरक्षा दें

• Saurabh Sharma : 52 KG गोल्ड और करोड़ों कैश वाले सौरभ शर्मा के सरेंडर को लेकर सस्पेंस

40 दिनों बाद भोपाल पहुंचा था सौरभ शर्मा

ED, आयकर और लोकायुक्त पुलिस की टीम ने RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान 93 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मिली थी, जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां उसकी तलाश कर रही थी. अब इस कार्रवाई के 40 दिनों बाद भोपाल पहुंचकर सौरभ शर्मा ने सरेंडर की अर्जी लगाई थी. जिसके बाद कोर्ट ने आज सौरभ की केस डायरी मंगवाई थी. हालांकि कोर्ट में पेशी से पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close