विज्ञापन

Raipur Auto Expo 2026: नई गाड़ी खरीदने का है प्लान! रायपुर ऑटो एक्सपो में मिल रही RTO टैक्स में 50% की छूट

Raipur Auto Expo 2026: यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा ऑटो एक्सपो है, जिसमें पूरे प्रदेश के नागरिक बिना रायपुर आए भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आमजन अपने शहर या गांव के निकटतम पंजीकृत/प्रतिभागी डीलरों के माध्यम से वाहन खरीद सकेंगे.

Raipur Auto Expo 2026: नई गाड़ी खरीदने का है प्लान! रायपुर ऑटो एक्सपो में मिल रही RTO टैक्स में 50% की छूट
Raipur Auto Expo 2026: नई गाड़ी खरीदने का है प्लान! रायपुर ऑटो एक्सपो में मिल रही RTO टैक्स में 50% की छूट

Raipur Auto Expo 2026: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग (CG Transport Department) द्वारा रायपुर ऑटो एक्सपो (Raipur Auto Expo) की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, इसके अनुसार रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सहयोग से 20 जनवरी 2026 से 05 फरवरी 2026 तक राजधानी रायपुर में ऑटो एक्सपो 2026 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन श्री राम बिजनेस पार्क, एमजीएम हॉस्पिटल के सामने, विधानसभा रोड सड्डू में हो रहा है. इस ऑटो एक्सपो की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें बिकने वाले सभी वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा लाइफटाइम टैक्स (आरटीओ टैक्स) में एकमुश्त 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है. इस छूट से प्रदेश के आम नागरिकों को वाहन खरीद पर बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा.

ऐसे मिलेगा फायदा

ऑटो एक्सपो 2026 के दौरान वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सीधे 50 प्रतिशत आरटीओ टैक्स छूट का लाभ मिलेगा. यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा ऑटो एक्सपो है, जिसमें पूरे प्रदेश के नागरिक बिना रायपुर आए भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आमजन अपने शहर या गांव के निकटतम पंजीकृत/प्रतिभागी डीलरों के माध्यम से वाहन खरीद सकेंगे.
इसके साथ ही एक्सपो के अंतर्गत खरीदे गए वाहनों का पंजीयन उपभोक्ता के गृह जिले में ही किया जा सकेगा. यानी वाहन पर उसी जिले का आरटीओ कोड अंकित होगा, जहां का ग्राहक निवासी है. इस सुविधा से नागरिकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर लगाने से भी राहत मिलेगी.

दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के डीलर्स की भागीदारी से छोटे और मध्यम व्यावसायिक विक्रेताओं को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. रायपुर ऑटो एक्सपो में प्रदेश के नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के वाहन मॉडल, नवीनतम तकनीक से लैस नए वाहन देखने, परखने और पसंद करने का अवसर मिलेगा.

ऑटो एक्सपो–2026 में देश के प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियां न्यूनतम ब्याज दरों पर वाहन ऋण उपलब्ध करा रही हैं. वहीं बीमा कंपनियां भी कम दरों पर इंश्योरेंस योजनाएं पेश कर रही हैं, जिससे वाहन खरीदारों को अतिरिक्त आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

फाइनेंस में भी राहत

आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत छूट के साथ-साथ फाइनेंसर, बैंक, बीमा कंपनियों और डीलर्स के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण वाहनों की कीमतें भी अपेक्षाकृत किफायती रहेंगी. इससे आम नागरिकों को व्यापक आर्थिक राहत मिलने की संभावना है.
इस ऑटो एक्सपो में रायपुर जिले के 95 डीलर्स सहित अन्य जिलों के 171 डीलर्स, कुल 266 डीलर्स भाग ले रहे हैं. इससे प्रदेश भर के ग्राहकों को वाहनों के विविध विकल्प उपलब्ध होंगे.

वर्ष 2025 के ऑटो एक्सपो में कुल 29,348 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसके माध्यम से नागरिकों को लगभग 120 करोड़ रुपये की आरटीओ टैक्स छूट मिली थी. इस सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी ऑटो एक्सपो 2026 से आम जनता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़े लाभ की उम्मीद है.

कुल मिलाकर, ऑटो एक्सपो–2026 छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए किफायती दरों पर वाहन खरीद, अपने जिले में पंजीयन सुविधा और वित्तीय लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनकर सामने आया है.

यह भी पढ़ें : Gwalior Vyapar Mela: मोहन कैबिनेट ने दी राहत; ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट को मंजूरी, सिंधिया ने लिखा था लेटर

यह भी पढ़ें : Vehicle Registration: परिवहन विभाग द्वारा मोबाइल नम्बर अपडेशन अभियान, जानिए कैसे खुद अपडेट करें

यह भी पढ़ें : WEF 2026: दावोस में आज CM मोहन मोहन यादव करेंगे MoU; इन सेक्टर्स में होगी निवेश की बात

यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ में लोकमाता अहिल्या बाई की गौरव गाथा; गणतंत्र दिवस पर ये है झांकी की थीम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close