विज्ञापन

पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर दो ट्रकों से बरामद किए 60 मवेशी, एमपी से ले जा रहे थे उत्तर प्रदेश

Satna News: सीधी-शहडोल से पशुओं को उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास दो ट्रकों से 60 मवेशी बरामद किए हैं.

पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर दो ट्रकों से बरामद किए 60 मवेशी, एमपी से ले जा रहे थे उत्तर प्रदेश

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने से पहले पुलिस ने पीछा कर कई तस्करों को पकड़ लिया. देर रात प्रशिक्षु आईपीएस मनीष भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो ट्रकों को जब्त कर करीब 60 मवेशियों को मुक्त कराया. तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, सीधी-शहडोल से तस्करों का गिरोह पशुओं को लेकर उत्तर प्रदेश के बूचड़ खाने लेकर जा रहा था. तस्कर जैसे ही कोठी थाना की सीमा से गुजर रहे थे, तभी सटीक मुखबिरी के बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. इस दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

कोठी थाना प्रभारी आईपीएस मनीष भारद्वाज ने बताया कि सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के छवारी के रहने वाले अलताफ खान (33) और  इलताफ खान (26), शहडोल के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझोर निवासी राजेश प्रसाद रैदास (30) पिता मचल रैदास को गिरफ्तार किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के पठकन टोला नरैनी निवासी संतलाल यादव (42), इसी थाना क्षेत्र के लहुरेटा गांव निवासी अहसास खान (28) और रंजीतपुर नरैनी के रहने वाले फरीद खान को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से दो ट्रकों को जब्त किया है.

बाईपास रोड पर पकड़ा

पुलिस ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात चित्रकूट बाईपास रोड से ट्रक निकल रहा था. इसे पुलिस ने रुकवाया तो ट्रक रुकते ही चालक और दो साथी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वो मवेशियों को बेचने के लिए ले जा रहा थे, लेकिन आरोपी खरीदने-बेचने और परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. ट्रक और पशुओं की अनुमानित कीमत करीब 27,50,000 रुपए है.

ये भी पढ़ें- ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, कॉलोनी में रहने वाले युवक ने घर ले जाकर की हैवानियत

ठाडीपाथर से पकड़ा दूसरा ट्रक

कोठी पुलिस का अभियान आधी रात में चल ही रहा था. इसी बीच चित्रकूट रोड पर ठाड़ीपाथर नयागांव के पास दूसरे ट्रक की सूचना मिली. पुलिस ने उस ट्रक को भी पकड़ लिया. दूसरे ट्रक और उससे बरामद पशुओं की कीमत 30,50,000 रुपए पता चली.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close