Satna Dhan Kharidi Fraud Viral Video: उपार्जन केंद्र में अनियमितता पकड़ने वाली तहसीलदार (Tehsildar) को अपशब्द कहे जाने के मामले में पुलिस ने स्व संज्ञान लेते हुए सहायक समिति प्रबंधक हरिराम पांडेय को हिरासत में ले लिया. सहायक समिति प्रबंधक अधिकारियों के लिए खुलेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. आरोपी हेकड़ी दिखाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करता और जांच को हल्के में लेते हुए कहता है “मेरा कुछ नहीं होगा. दूर से आई थी तो कुछ तो लिखेगी. टूर दिखाएगी” यही नहीं टिप्पणी करता नजर आ रहा था. जिसके बाद सिंहपुर थाना प्रभारी ने शिवराजपुर सहायक समिति प्रबंधक को हिरासत में ले लिया है.
क्या है मामला?
बीते मंगलवार को शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद तहसीलदार प्रज्ञा दुबे ने औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान किसानों के साथ गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. धान की तौल में भारी अंतर पाया गया. जहां कच्ची तौल में वजन 41 किलो 200 ग्राम निकला, वहीं सिली हुई बोरियों में वजन घटकर लगभग 36 किलो रह गया. करीब 5 किलो धान के अंतर ने पूरे उपार्जन तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए.
यह पूरा घटनाक्रम न सिर्फ धान उपार्जन में व्याप्त गड़बड़ियों को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कार्रवाई के बावजूद कुछ जिम्मेदारों के हौसले कितने बुलंद हैं. इसी कार्रवाई से बौखलाए प्रबंधक का अभद्र वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. वीडियो के संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की. आरोपी को नागौद तहसील के पास से हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Viral: दारू नहीं दूध से करें नववर्ष की शुरूआत; ग्वालियर में महिला IPS का वीडियो वायरल, जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Barse Deva Surrender: हिड़मा का भरोसा 'टूटा'; नक्सलियों की सबसे खतरनाक टीम का खात्मा, कौन है बारसे देवा? जानिए