विज्ञापन

बस स्टैंड पर चाकूबाजी! युवकों पर किया हमला, तीन घायल, स्कूटी छोड़कर फरार हुए हमलावर

सतना बस स्टैंड पर देर रात हुई चाकूबाजी की इस घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. DJ का काम खत्म कर चाय पीने पहुंचे युवकों पर अचानक हमला हुआ. Police ने Scooty जब्त कर CCTV Investigation शुरू कर दी है.

बस स्टैंड पर चाकूबाजी! युवकों पर किया हमला, तीन घायल, स्कूटी छोड़कर फरार हुए हमलावर

Satna Stabbing Incident: सतना शहर के बस स्टैंड पर देर रात एक सनसनीखेज घटना ने अफरातफरी मचा दी. तड़के करीब 3 बजे अज्ञात युवकों ने अचानक हमला कर तीन युवकों को चाकू से घायल कर दिया. वारदात इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या?

चाय पीने पहुंचे थे सभी युवक

जानकारी के अनुसार, विजय गुप्ता, अनिकेत तिवारी, कार्तिक विश्वकर्मा और उनका एक साथी पार्क होटल में डीजे का काम खत्म कर बस स्टैंड पर चाय पीने पहुंचे थे. माहौल सामान्य था, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद घटनाक्रम ने खतरनाक मोड़ ले लिया.

स्कूटी से आए हमलावरों ने किया हमला

इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बिना कुछ बोले अचानक उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में विजय, अनिकेत और कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके एक साथी को हल्की चोट आई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर स्कूटी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को ज़ब्त कर लिया. पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- दवा दुकानों से गायब हुए फार्मासिस्ट, बिलों में मिली गड़बड़ी, ड्रग इंस्पेक्टर ने लिए सैंपल

आपसी रंजिश की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हमला किसी पुरानी दुश्मनी या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: बिहार की तर्ज पर एमपी में शुरू होगी SIR, गरमाई सियासत, BJP-कांग्रेस आमने-सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close