Government House Allotment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार 20 नवंबर को को मंत्रि-परिषद की बैठक (Cabinet Meeting) के पहले राजधानी भोपाल (Bhopal) में सरकारी मकानों (Sarkari Awas) के आवंटन से संबंधित नए पोर्टल का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गृह विभाग (Home Department MP) को इस पहल के लिए बधाई दी है. इस दौरान बताया गया कि अब तक इस तरह के पोर्टल का निर्माण नहीं हुआ था. भोपाल स्थित शासकीय आवास आवंटन नियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार संपूर्ण आवास आवंटन प्रक्रिया का संचालन अब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक के पहले, महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://t.co/acZ1BhGSg3 एवं गृह विभाग के अंतर्गत भोपाल में शासकीय सेवकों को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना प्रदान करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 20, 2024
महिला एवं बाल विकास… pic.twitter.com/yXbVgudW48
इस पोर्टल से होगा आवंटन
पोर्टल www.sampada.mp.gov.in के माध्यम से आवंटिती अर्थात शासकीय सेवक को ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गृह विभाग की ओर से एसएमएस गेटवे MPHOME के माध्यम से रियल टाईम बेसिस पर भेजा जाएगा. शासकीय सेवक के हित में वरीयता क्रम से आवासों के आवंटन का कार्य पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जाएगा. इससे मानवीय हस्तक्षेप और पक्षपात के मामले शून्य हो जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने न्यू मार्केट (New Market) के पास निर्मित साऊथ टीटी नगर (South TT Nagar) के बहुमंजिला आवास गृहों का आवंटन भी किया. इन नवनिर्मित आवास गृहों में "जी" और "एच" श्रेणी के कुल 1210 आवास शामिल हैं. पोर्टल के माध्यम से शासकीय आवास का आधिपत्य प्राप्त करने की सूचना दी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें :