विज्ञापन

MP News: 3 साल बाद भी नहीं बन पाया संदीपनी विद्यालय भवन, जर्जर बिल्डिंग में चल रहीं क्लासेज; छात्राएं परेशान

Sagar Hindi News: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का जो वादा किया गया था, वह वर्तमान स्थिति में मात्र एक सपना बनकर रह गया है.

MP News: 3 साल बाद भी नहीं बन पाया संदीपनी विद्यालय भवन, जर्जर बिल्डिंग में चल रहीं क्लासेज; छात्राएं परेशान

Madhya Pradesh Hindi News: प्रदेश सरकार ने भले ही सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) का नाम बदलकर संदीपनी विद्यालय (Sandipani School) रख दिया हो, लेकिन जमीनी हकीकत में बदलाव अब तक नहीं दिख रहा है. करोड़ों की लागत से तैयार हो रहे इन आधुनिक विद्यालयों का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है. सागर जिले के संदीपनी विद्यालय (पूर्व सीएम राइस) की स्थिति इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.

Latest and Breaking News on NDTV

18 महीने में बनना था स्कूल

जानकारी के अनुसार, सागर के इस संदीपनी विद्यालय का भवन 18 महीनों में बनकर तैयार होना था, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. परिणामस्वरूप आज भी विद्यार्थियों की पढ़ाई पुरानी जर्जर इमारत में ही हो रही है, जो अब विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को संभालने में असमर्थ साबित हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

खुले में चलाई जा रहीं कक्षाएं

वर्तमान में नए सत्र के साथ छात्राओं की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे कक्षाओं की भारी कमी हो गई है. हालात यह हैं कि कुछ कक्षाएं प्रार्थना सभा स्थल में चलाई जा रही हैं. बरसात के दिनों में यहां पढ़ाई करना और भी कठिन और असुविधाजनक हो जाता है. छात्राओं ने बताया कि स्कूल में वॉशरूम की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिससे उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्या बोले स्कूल प्रिंसिपल

इस संबंध में जब विद्यालय के प्राचार्य वीके दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे इस विषय में कई बार निर्माण एजेंसी को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने निर्माण कार्य की इस देरी के लिए निर्माण एजेंसी को ही जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें- भोपाल क्राइम ब्रांच और NCB की संयुक्त कार्रवाई, केरल से पार्सल के जरिए LSD ड्रग्स मंगालने वाला दबोचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close