विज्ञापन

MP में रेत पर क्यों है रॉर ? फायरिंग के बाद हुई मारपीट, 12 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज

MP Sand Dispute : रेत से भरे ट्रकों को शहडोल और रीवा ले जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. रेत ठेकेदारों के बीच मैहर जिले के कैथहा गांव में ये विवाद हुआ है. फायरिंग के बाद मारपीट करके आरोपियों ने तोड़फोड़ की है. जानें पूरा मामला. 

MP में रेत पर क्यों है रॉर ? फायरिंग के बाद हुई मारपीट, 12 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज
MP में रेत पर क्यों है रॉर ? फायरिंग के बाद हुई मारपीट, 12 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज.

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश में रेत ठेकेदारों के बीच मैहर जिले के कैथहा गांव में विवाद हो गया. इस दौरान सहकार ग्लोबल कंपनी शहडोल के ठेकेदार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर महाकाल लोडिंग उमरिया कंपनी के ठेकेदार और नगर परिषद ब्यौहारी अध्यक्ष राजन गुप्ता सहित अन्य लोगों पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग, मारपीट और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के संबंध में रामनगर थाना पुलिस ने आरोपी संजय सिंह निवासी ब्यौहारी, रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, ओमवीर सिंह, चेतन चतुर्वेदी, विपुल दुबे, अनिल मिश्रा, अमित पाठक, रोहित तिवारी, अनूप त्रिपाठी, विक्रांत मिश्रा, शिव दुबे सहित अन्य अज्ञात लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है. सभी पर भारतीय न्याय संहिता  2023 की धारा 296,115(2) समेत अन्य धाराओं के पर केस दर्ज किया गया.

लगाया गया ये आरोप

जबकि घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल बताए गए हैं. पीड़ित ठेकेदार शिवेंद्र सिंह का आरोप है कि संजय सिंह के द्वारा अमिलिया खदान से लोड़ होने वाले वाहनों को शहडोल जिले और रीवा जिले की ओर जाने से रोका जाता है. ड्राइवर के साथ मारपीट की जाती है, जिसकी एफआईआर शहडोल जिले में विगत दिनों दर्ज कराई गई थी, और उसी के बदले में बीते शुक्रवार और शनिवार की रात लगभग 1 बजे जब वह कैथहा गांव के पास हाइवा का पंचर बनवा रहा था.

अध्यक्ष राजन गुप्ता को भी जमकर पीट दिया

तभी संजय सिंह और उसके गुर्गे सात-आठ गाड़ियों में आए और उन पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने शिवेंद्र सिंह को पीटा ही बल्कि उनके मित्र नगर पंचायत ब्यौहारी के अध्यक्ष राजन गुप्ता को भी जमकर पीट दिया. घटना में सभी लोग घायल हुए हैं. बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के पश्चात दूसरे दिन प्रकरण कायम किया है.

एक नदी में दो जिलों की सीमा

शहडोल और उमरिया जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली नदी से रेत निकालने का ठेका सरकार ग्लोबल कंपनी और महाकाल को मिला हुआ है. महाकाल कंपनी शहडोल जिले के अमिलिया से रेत निकालकर विभिन्न क्षेत्र में सप्लाई करती है. वहीं, शहडोल जिले की सहकार ग्लोबल कंपनी पोड़ी से रेत का खनन और परिवहन करती है.जब भी अमिलिया खदान के वाहन शहडोल की सीमा में जाते हैं, तो परिवहन ठेकेदार संजय सिंह और उसके साथी ट्रक ड्राइवरों को रोककर न केवल रेत खाली करवा देते हैं. बल्कि उनके साथ मारपीट भी करते हैं. शिवेंद्र सिंह, पिता राजबहादुर सिंह बघेल  53 वर्ष  निवासी शहडोल का आरोप है कि रात जब ढाबा के पास चाय पीने रुके तभी आरोपी आये और हमला कर दिया.

हाइवा रोकने पर बढ़ा विवाद

बीते 6 दिसंबर को रेत से लोड एक हाईवा को रीवा भेजा गया, जिसे पोड़ी खदान के पास रोकने का प्रयास किया गया. डर के चलते ड्राइवर ने ब्यौहारी में गाड़ी खड़ी कर दी. शिकायतकर्ता अपने साथियों के साथ हाइवा को सुरक्षित बघवार पहुंचाने निकले.  7 दिसंबर को रात लगभग 1:30 बजे, कैथहा गांव के पास हाईवा का टायर पंचर हो गया. इसी दौरान संजय सिंह और उनके 30-32 साथियों ने 7 गाड़ियों से आकर शिकायतकर्ता और उनके साथियों पर हाकी, बेसबॉल बैट, और 315 बोर की राइफलों से हमला किया. इस दौरान संजय सिंह ने गोली चलाने का प्रयास किया, जो मिस हो गई। कई राउंड फायरिंग की गई और गंभीर मारपीट की घटनाएं हुईं.

ये भी पढ़ें- फौजी से 31 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, साइबर पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

छिपकर बचाई जान

हमले में विकास सिंह और राजन गुप्ता व शिवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. विकास सिंह के हाथ, पैर, पसलियों और कंधे पर गहरी चोटें आईं. वहीं, राजन गुप्ता के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें हैं. बताया गया कि सभी ने रात में झाड़ियों के पीछे छिपकर जान बचाई. हमलावरों ने दो टाटा हैरियर गाड़ियों और हाइवा में तोड़फोड़ की. साथ ही हवा में फायरिंग करते हुए धमकी दी कि यदि अमिलिया खदान की रेत शहडोल भेजने की कोशिश की तो सभी को जान से मार देंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पीएससी भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एग्जाम कंट्रोलर को किया गिरफ्तार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close