MP News: दुकान में तोड़फोड़, ऑटो चालक से मारपीट... कटरा बाजार–विजय टॉकीज रोड पर बाइक सवार बदमाशों का आतंक

Sagar News: बदमाशों ने विजय टॉकीज रोड पर माता मढ़िया के पास स्थित प्रकाश जनरल स्टोर में तोड़फोड़ की. इस दौरान दुकान संचालक के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं सड़क से गुजर रहे एक ऑटो चालक और अन्य बाइक सवारों के साथ भी मारपीट की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bike Riding Criminals Terror: सागर शहर के कटरा बाजार से विजय टॉकीज रोड पर शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाश हाथों में चाकू लेकर राह चलते लोगों और दुकानदारों पर हमला करते रहे. बदमाशों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

युवक पर चाकू से हमले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश चाकू लहराते हुए गाली-गलौज कर रहे थे. मारपीट के दौरान उन्होंने एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

दुकान में तोड़फोड़, ऑटो चालक से भी मारपीट

बदमाशों ने विजय टॉकीज रोड पर माता मढ़िया के पास स्थित प्रकाश जनरल स्टोर में तोड़फोड़ की. इस दौरान दुकान संचालक के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई. इतना ही नहीं सड़क से गुजर रहे एक ऑटो चालक और अन्य बाइक सवारों के साथ भी मारपीट की गई.

पुलिस के देर से पहुंचने पर चक्काजाम

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. रहवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा. नाराज लोगों ने विजय टॉकीज रोड पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक! 108 में घायल मरीज की हईं उल्टियां, चालक ने उसकी पत्नी से धुलवा ली एंबुलेंस

ये भी पढ़ें: बिचौलियों का कारनामा! ओडिशा से धान तस्करी के लिए जंगल में बना दी 16 KM सड़क, 18 बार पार किया नाला, सोता रहा वन विभाग

Advertisement

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

Topics mentioned in this article