Police vehicle Big Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में आज बुधवार की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच सुबह लगभग चार बजे हुआ.
थाना प्रभारी समेर जगत के अनुसार मुरैना से ड्यूटी पर जा रहे जवानों का पुलिस वाहन एक तेज रफ्तार कंटेनर से जोरदार टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम राहत-बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंची.
मृतकों में आरक्षक प्रधुमन दीक्षित, आरक्षक अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा है. तीनों आरक्षक मुरैना के रहने वाले हैं, जबकि डॉग मास्टर विनोद भिंड निवासी हैं.हादसे में गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
स्क्वॉड का डॉग सुरक्षित, जांच जारी
हादसे के दौरान वाहन में मौजूद डॉग स्क्वॉड का डॉग पूरी तरह सुरक्षित रहा. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने की आशंका सामने आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है.घटनास्थल पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें पूर्व CMHO की पत्नी का नग्न हालत में मिला शव, घर के अंदर 5 दिनों से थी बंद, पुलिस जांच में जुटी