
Tehsildar Madam: सागर जिले में सोमवार को एक महिला तहसीलदार द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तहसीलदार मैडम खाद की लाइन में खड़े किसानों से बात करने पहुंची थी, तभी उन्होंने वहां खड़े एक किसान के गाल पर उन्होंने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. मामला क्या था अभी साफ नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन
रबी सीजन की तैयारी में प्रदेशभर के किसान खाद की लाइन में खड़े हैं
गौरतलब है इन दिनों प्रदेशभर में रबी सीजन की तैयारी जोरों पर है और किसान खाद लेने के लिए घंटों लाइन में लगने को मजबूर हैं. खाद संकट से परेशान किसान सोमवार को देवरी के कृषि केंद्र पर इकट्ठा हुए और तहसीलदार मैडम किसानों से खाद संकट के लेकर बात करने पहुंची, तभी थप्पड़ कांड का मामला सामने आया.
तहसीलदार मैडम और किसान के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई
थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कृषि केंद्र पर मौजूद लोगों का कहना है कि मौके पर किसानों की भारी भीड़ थी. इसी दौरान तहसीलदार मैडम और एक किसान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कहासुनी का मुद्दा साफ नहीं ही, लेकिन बहस के दौरान ही तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया.
ये भी पढ़ें-सरपंच-सचिव की हाईटेक इंजीनियरिंग, दो दिन में तालाब निर्माण में खर्च दिए 5 लाख रुपए, जानें क्या है मामला?
थप्पड़ कांड की घटना के बाद किसानों में देखा जा रहा है आक्रोश
रिपोर्ट के मुताबिक तहसीलदार मैडम द्वारा किसान को थप्पड़ मारने की घटना के बाद किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तहसीलदार मैडम के थप्पड़ कांड की निंदा करते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. फिलहाल मामला जांच के अधीन है, और प्रशासनिक अधिकारी वीडियो की सत्यता की जांच में जुटे हैं.