विज्ञापन

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से भागा आरोपी; दोबारा पकड़ने पहुंचे तो हुआ हंगामा 

सागर जिला कोर्ट में पेशी के दौरान दुष्कर्म के आरोपी रंजीत घोषी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तत्काल सर्चिंग अभियान शुरू कर आरोपी को दादा दरबार मंदिर के पास से पकड़ा. यह घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.

पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से भागा आरोपी; दोबारा पकड़ने पहुंचे तो हुआ हंगामा 

Sagar Court Escape: सागर जिला कोर्ट परिसर में शनिवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब पेशी के लिए लाया गया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. यह घटना कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों के लिए चौंकाने वाली थी. देखते ही देखते पूरे परिसर में हड़कंप मच गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.

दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट का आरोपी था फरार

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम रंजीत घोषी है, जो दुष्कर्म (धारा 376) और एससी-एसटी एक्ट के तहत जेल में बंद था. उसे शनिवार को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. पेशी के दौरान किसी पल वह पुलिस की नजरों से ओझल हो गया और मौके से फरार होने में सफल रहा. यह सब कुछ कुछ ही मिनटों में हुआ, जिससे पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए.

पुलिस ने तुरंत शुरू की तलाश

आरोपी के भागते ही पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग शुरू कर दी. अलग-अलग टीमों को आरोपी की तलाश में भेजा गया. पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश दी और कुछ देर बाद सुराग मिला कि आरोपी को दादा दरबार मंदिर के पास बने पुलिस क्वार्टर की तरफ जाते देखा गया है.

ये भी पढ़ें- अस्पताल के टॉयलेट में मिला अधेड़ का शव; शिनाख्त में जुटी पुलिस

छत पर छिपा मिला आरोपी

पुलिस ने जब उस इलाके की घेराबंदी की और तलाश शुरू की, तो आरोपी एक मकान की छत पर छिपा हुआ मिला. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह छत की बाउंड्री पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार करने लगा. पुलिस ने काफी समझाइश दी और कुछ देर की मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

फिर से जेल भेजा गया आरोपी

आरोपी को दोबारा हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट की प्रक्रिया पूरी कर सीधे जेल भेज दिया. हालांकि इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था, फिर भी वह पुलिस को चकमा देकर करीब आधा किलोमीटर दूर तक भागने में कामयाब रहा.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close