विज्ञापन

​​​​​​​लोगों के ऊपर पर पेशाब, 35 की उम्र में 40 अपराध, पत्‍नी का 'चांद' बनने की चाहत में पकड़ा गया बदमाश

Indore Gang Arrest News: गिरफ्तार आरोपी आशीष पाल 35 साल का है, उसके खिलाफ 40 से अधिक अपराध दर्ज हैं. इनमें बड़े से लेकर कई शर्मनाक अपराध भी शामिल हैं. वह लोगों के सामने कई बार अश्‍लील हरकतें भी कर चुका है.

​​​​​​​लोगों के ऊपर पर पेशाब, 35 की उम्र में 40 अपराध, पत्‍नी का 'चांद' बनने की चाहत में पकड़ा गया बदमाश

Ashish Pal Gang Arrest News: मध्‍य प्रदेश की इंदौर पुल‍िस ने 35 साल की उम्र में 40 से अधिक अपराध करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी करवाचौथ के दिन पत्‍नी को चेहरा दिखाने के लिए घर आया था. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है क‍ि भागने के प्रयास में आरोपी का एक हाथ और पैर भी टूट गया है. फ‍िलहाल आरोपी पुल‍िस की गिरफ्त में हैं.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आशीष पाल 35 साल का है, उसके खिलाफ 40 से अधिक अपराध दर्ज हैं. इनमें बड़े से लेकर कई शर्मनाक अपराध भी शामिल हैं. आरोपी बदमाश लूट, डकैती, मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले में कुख्‍यात है. वह लोगों के सामने कई बार अश्‍लील हरकतें भी कर चुका है. साथ ही उस पर लोगों के ऊपर पर पेशाब करने का भी पागलपन सवार रहता है.

पत्‍नी से मिलने आ रहा था घर

बीते दिनों परदेशीपुरा पुल‍िस ने डकैती की योजना बना रहे गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह का मुख्‍य फरार आरोपी आशीष पाल ही था. इसके बाद से पुल‍िस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. पुल‍िस अधिकार‍ियों के अनुसार, करवाचौथ के दिन आरोपी बदमाश अपनी पत्‍नी से मिलने के लिए घर जा रहा था. इस दौरान पुल‍िस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर उसके अपराधों के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें:  नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या की, मुखब‍िरी का शक था, शव के पास पर्चा छोड़ा

ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

ये भी पढ़ें :BJP नेताओं का डर या ड्रामा? जेल वारंट की बात सुनते ही कोर्ट में गश खाकर गिरे, चार महीने से काट रहे थे 'मौज'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close