Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां संदिग्ध परिस्थिति में घर में मां सहित दो मासूम बेटियों के शव मिले हैं. इस वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. इसकी सूचना पर पुलिस (MP Police) मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली है. सूचना मिलते ही सागर रेंज (Sagar Range) के आईजी सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस घटना की जांच की जा रही है.
पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर दूर था घटना स्थल
ये पूरा मामला सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस कंट्रोल रूम से महज 200 मीटर की दूरी पर नेपाल पैलेस के एक घर का है. जहां एक घर में मां के साथ उसकी 8 और 3 साल की मासूम बेटियों के लहूलुहान शव पड़े मिले. ये घटना रात 10 बजे के आसपास की है लेकिन पुलिस को सूचना रात 11 बजे मिल सकी. जानकारी के अनुसार विशेष का परिवार घर में निचले फ्लोर पर रहता है, बाकी ऊपर के दो फ्लोर में किरायेदार रहते है. बताया जा रहा है किराए से रहने वाले युवक ने ही सबसे पहले शव देखे थे. जिसके बाद वह दौड़कर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी. घर के अंदर एक के कमरे में 32 साल की वंदना, 8 साल की अवंतिका के शव खून से सने हुए पड़े थे, वहीं 3 साल की अनविका का शव किचन में मिला.
घटना को किसने अंजाम दिया ये अभी तक नहीं पता चला
घटना की वजह और वारदात को अंजाम देने वाले के संबंध में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. मृतक महिला के भाई चिराग पटेल ने बताया की बहन और बड़ी भांजी का शव किचन में तो छोटी भांजी का शव दूसरे कमरे में लहूलुहान मिला है. महिला और बड़ी बेटी के सिर में पेंचकस जैसी कोई नुकीली चीज मारकर हत्या की गई है, तो छोटी बेटी को जमीन पर पटककर मारने की बात सामने आई है. घटना की जानकारी लगते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार जैन, प्रभारी एसपी संजीव कुमार उइके सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान आईजी से घटना के संबंध में जानकारी जाननी चाही लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.
पति जिला अस्पताल में जिला अस्पताल में कर रहा था ड्यूटी
ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले किराएदार युवक ने नीचे आते समय देखा तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. घर के अंदर महिला और उसकी बेटियों के शव खून से लथपथ पड़े हुए थे. जिसकी जानकारी उसने पास में ही जाकर कंट्रोल रूम को दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची उसने महिला के पति को इस घटना की जानकारी दी. महिला का पति जिला चिकित्सालय में ढाबा वितरण केंद्र में पदस्थ है और घटना के समय अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था, मृतक महिला की सास भी साथ में रहती है, लेकिन वह इलाज कराने के लिए भोपाल गईं हैं.
ये भी पढ़ें धमतरी में 4980 गर्भवती महिलाओं को मिल रहा 'रेडी टू ईट फूड' का फायदा, पौष्टिक आहार खिलाने से महिलाएं खुश
ये भी पढ़ें MP News: कट्टे से फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार...