MP Crime News: सागर में 'बिच्छू गैंग' का खौफ, नाबालिग कर रहे गुंडागर्दी, किसी के सिर पर बोतल फोड़ी, किसी पर चाकू से हमला

सागर शहर में नाबालिग लड़कों के गैंग आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. बिच्छू गैंग समेत कई गिरोह सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो पोस्ट कर दहशत फैला रहे हैं. बीती रात विजय टॉकीज रोड़ पर इन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और लोगों से मारपीट की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sagar Crime News: सीसीटीवी में कैद हुई बीच सड़क मारपीट की घटना.

मध्य प्रदेश के सागर शहर में इन दिनों नाबालिग लड़कों के गैंग आमजन के लिए दहशत का कारण बने हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ तस्वीरें और मारपीट के वीडियो वायरल कर ये युवक खुलेआम डर का माहौल बना रहे हैं. इन युवाओं ने क्षेत्रवार अलग-अलग गैंग बना रखी हैं, जिन्हें ‘बिच्छू गैंग', ‘5252 गैंग', ‘5656 गैंग' और ‘कटर गैंग' जैसे नाम दिए गए हैं. इन गैंगों में शामिल अधिकांश लड़के नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. नशे की लत में डूबे ये युवक गांजा, शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

चूल्हे की चिंगारी ने बुझाया घर का चिराग, माता-पिता के सामने जिंदा जल गया चार महीने का मासूम, दर्दनाक मौत

विजय टॉकीज रोड पर मचाया उत्पात

बीती रात शहर के सबसे व्यस्त इलाके विजय टॉकीज रोड पर इन गैंगों ने जमकर उत्पात मचाया. 8 से 10 युवाओं का एक समूह हाथों में चाकू लेकर सड़कों पर उतरा और राह चलते लोगों के साथ मारपीट की. किसी के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी गई, तो किसी को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बदमाशों ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की, वहीं कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्पात मचाने वाले युवक खुद को ‘बिच्छू गैंग' का सदस्य बता रहे थे. उनकी हरकतों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में रहे.

"लाड़ली बहने करें CM का सम्मान, नहीं तो पेंडिंग रहेगी जांच", मंत्री शाह का फरमान, पहले भी दिए ये विवादित बयान

Advertisement

लगातार बढ़ रही घटनाएं, पुलिस पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. बीते कुछ महीनों से शहर के अलग अलग इलाकों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है. लोगों का आरोप है कि नाबालिग होने का फायदा उठाकर ये गैंग बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रही हैं और पुलिस इनके सामने लाचार नजर आ रही है. ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस इन गैंगों पर सख्ती से लगाम लगाएगी या फिर शहर के लोग इसी तरह अपराध और दहशत के साए में जीने को मजबूर रहेंगे.

ये भी पढ़ें...

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा