MP News : किसानों के लिए खुशखबरी है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कार्य क्षेत्र में ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को अब मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है. कंपनी ने कहा है कि कृषि पंपों के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए ऐसे कृषक जो विद्युत की उपलब्ध लाइन के समीप स्थित हैं, उनको सुविधानुसार आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया गया. बता दें, इसके लिए ‘सरल संयोजन पोर्टल' के माध्यम से आवेदन करना होगा.
नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा
म.प्र.विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार, अब निम्न दाब (एलटी) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जांच कर 5 रुपए मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा. सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्रवाई भी कंपनी के मैदानी अमले द्वारा नियमानुसार की जाएगी. सुरक्षा निधि 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के प्रथम बिल में जोड़ी जाएगी.
किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
इससे पहले किसानों को कनेक्शन के लिए बहुत माथा पच्ची करनी पड़ती थी. प्रक्रिया और रुपए के इंतजाम में परेशान होता था. समय पर कनेक्शन नहीं मिलने के कारण फसल में सिंचाई प्रभावित होती थी. ऐसे में डीजल इंजन से पानी देना मजबूरी हो जाता था. 5 रुपए में स्थाई कनेक्शन मिलने से छाेटे किसानों को डीजल खरीदी में राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी, कैसे चला नंबर बढ़ाने का खेल? FIR के बाद आगे क्या?
'सरकार की यह अच्छी पहल'
मोहन विश्नाेई, (पूर्व प्रदेश सचिव, किसान कांग्रेस) ने कहा- किसानों के लिए सरकार की यह अच्छी पहल है. किसान अधिकतर समय कर्ज में ही रहता है. ऐसे में यह राहत मिलने से वह बिजली का स्थाई कनेक्शन लेकर खेतों में सिंचाई कर सकेगा. वहीं, बाद में आने वाले बिल की राशि के साथ शेष राशि भुगतान कर सकेगा.
ये भी पढ़ें- एमजीएम मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल बना ‘रावण की लंका', तो कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए तलब कर ली रिपोर्ट