विज्ञापन

ग्वालियर में बनेगा 500 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 30 मार्च को होगा भूमिपूजन

RSS Hospital: ग्वालियर में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनने जा रहा है. यह अस्पताल एमआईटीएस कॉलेज के सामने बनाया जाएगा और इसमें कई उन्नत चिकित्सा सुविधाएं होंगी. अस्पताल के निर्माण के लिए 30 मार्च को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ग्वालियर में बनेगा 500 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, 30 मार्च को होगा भूमिपूजन

Gwalior News: मध्य प्रदेश में जल्द ही एक और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने जा रहा है. दरअसल, ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज के सामने 500 पलंग के आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भूमि पूजन 30 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य क्षेत्र के सह कार्यवाह हेमंत मुक्तिबोध के आतिथ्य में होगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे. 

आरोग्यधाम चिकित्सालय संचालन समिति के सदस्य रामेश्वर भदौरिया ने बताया कि गोले के मंदिर के पास मप्र शासन द्वारा आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए लगभग 2 लाख स्क्वायर फीट जमीन आवंटित की गई है. इसके भूमि पूजन के बाद पहले चरण में 50 हजार स्क्वायर फीट में निर्माण किया जाएगा. इसमें चिकित्सा भवन के अलावा पैरामेडिकल कोर्सेस के लिए भी भवन निर्माण होगा. इसके निर्माण पर 500 करोड़ की लागत आएगी.

मिलेंगी ये सुविधाएं

उच्च गुणवत्ता, उचित मूल्य के सिद्धांत पर संचालित इस नवीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कई सुविधिाएं उपलब्ध रहेंगी, जिसमें सेंटर फॉर लिवर एंड बिलिअरी रोग, सेंटर फॉर रीनल डिसीज एंड ट्रांसप्लांट, सेंटर फॉर ओंकोलॉजी एंड सर्जरी, सेंटर फॉर कार्डियक केयर-एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, कार्डियक सर्जरी , बायपास सर्जरी, मिनमली इंवेसिव, वॉल्व रिपेयर एवं रिप्लेसमेंट सर्जरी, टीवी हार्ट फेल्युर, बच्चों की हार्ट सर्जरी, न्यूरोलॉजी, एंडोस्कोपी, ब्रेन स्पाइन सर्जरी, न्यूरो नेविगेशन, ब्रेन सर्जरी, एंडो वैस्कूलर, टेस्ट ट्यूब बेबी, न्यूरो सर्जरी, रोबोटिक सर्जरी, बर्न यूनिट, ट्रांसप्लांट यूनिट (किडनी,लीवर) जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

भूमिपूजन से पूर्व 29 मार्च से 30 मार्च तक भूमि पूजन स्थल पर एक करोड़ ‘श्रीराम जय राम जय जय राम' का जाप अखंड रूप से चलेगा. 

ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close