Madhya Pradesh News: जु:जित्सु की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और मार्शल आर्ट कोच रोहिणी कलम (35 वर्ष), जो अर्जुन नगर राधागंज की निवासी थीं, ने रविवार को अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय उनके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे. मां अपनी एक अन्य बेटी के साथ मंदिर दर्शन करने गई थीं, जबकि पिता किसी काम से बाहर थे.
जानकारी के अनुसार, रोहिणी कलम हाल ही में आष्टा के एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के रूप में कार्यरत थीं और शनिवार को देवास लौटी थीं. रविवार की सुबह वह पूरी तरह सामान्य दिखाई दी थीं. नाश्ता करने के बाद उन्हें एक फोन आया, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक बाहर न आने पर उनकी छोटी बहन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अंत में दरवाजा तोड़ने पर रोहिणी फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली.
रोहिणी कलम पिछले वर्ष अबू धाबी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जु-जित्सु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकी थीं. इसके अलावा, कुछ समय पहले उनका पेट में गठान का ऑपरेशन भी हुआ था. आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं और कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. रोहिणी अपनी चार बहनों में सबसे बड़ी थीं.
घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह दुखद घटना न केवल रोहिणी के परिवार के लिए बल्कि जु:जित्सु और मार्शल आर्ट के क्षेत्र में उनके प्रशंसकों के लिए भी बड़ी आघातपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh Rajyotsava: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 2025 पर जानिए ‘धान के कटोरे' की 25 खास बातें