विज्ञापन

Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप

Road Safety Workshop: सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "सड़क सुरक्षा के लिए आईआईटी मद्रास के साथ एमओयू किया है. सड़क दुर्घटना कैसे कम हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नवाचार के आधार पर सड़कों का निर्माण हो रहा है.

Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप
Road Safety Workshop 2025: एमपी के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा को लेकर MoU, सीएम मोहन ने लॉन्च किया 'संजय' एप

Road Safety Workshop-2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भोपाल में आयोजित 'सड़क सुरक्षा कार्यशाला 2025' के अवसर पर सड़क सुरक्षा के लिए दो महत्वपूर्ण MoU हुए. वहीं सीएम ने मध्यप्रदेश डेटा ड्रिवन हाइपरलोकल इंटरवेंशन्स एवं 'संजय' ऐप लॉन्च किया. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें. इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग और आईआईटी मद्रास व सेव लाइफ फाउंडेशन के बीच राज्य के 55 जिलों में सड़क सुरक्षा प्रबंधन को लेकर MoU भी हस्ताक्षरित हुए. सीएम ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश में निरंतर नए राजमार्गों का निर्माण हो रहा है, जो देश के विभिन्न राज्यों को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी सिद्ध हो रहे हैं. ‘सड़क सुरक्षा कार्यशाला 2025' में होने वाला मंथन निश्चित रूप से मध्यप्रदेश के लिए लाभकारी सिद्ध होगा."

हमने राहवीर योजना लागू की है : CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल स्थित RCVP नरोन्हा प्रशासन अकादमी में सड़क सुरक्षा उपायों पर केंद्रित कार्यशाला में आधुनिक एवं उन्नत उपकरणों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर तकनीक की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि "मानव दुर्घटनाओं को रोकने, जनहानि कम करने, नवाचारों और तकनीकों के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों के समाधान समेत अनेक महत्वपूर्ण लक्ष्यों की पूर्ति के लिए ‘सड़क सुरक्षा कार्यशाला 2025' के आयोजन के लिए बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं."

सड़क सुरक्षा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "सड़क सुरक्षा के लिए आईआईटी मद्रास के साथ एमओयू किया है. सड़क दुर्घटना कैसे कम हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नवाचार के आधार पर सड़कों का निर्माण हो रहा है. अलग-अलग क्षेत्र में बहुत सारे नवाचार कर रहे हैं. सड़क सुरक्षा बहुत महत्व का विषय है. सही समय पर पीड़ित को अस्पताल पहुंच जाए. इसके लिए हमने राहगीर योजना शुरू की है. हॉस्पिटल पहुंचने वाले को 25 हजार रुपये देने की योजना है. हमारे लिए व्यक्ति की जान ज्यादा जरूरी है."

ओरछा में श्री रामराजा लोक के द्वितीय चरण के निर्माण पर सीएम ने कहा कि "257 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन करने मैं राजाराम की नगरी ओरछा जा रहा हूं. अन्य विभागों से  मिलकर दीपावली के पूर्व रामराज लोक के द्वितीय चरण के लोकार्पण के लिए जा रहा हूं. प्रत्येक धार्मिक स्थान  में हमारी सरकार काम कर रही है. हमारे देवस्थान हमारी आस्था के केंद्र है, उन सभी को जोड़कर हम काम कर रहे हैं."

सिवनी मामले में एक्शन

सिवनी मामले पर कार्रवाई को लेर सीएम ने कहा- "सरकार कोई भी ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं करेगी. जिस घटना में सरकारी कर्मचारी या अधिकारी हो या कोई हो. हमारी सरकार सख्त कानून के लिए जानी जाती है. पुलिस अधिकारी कर्मचारी गलती करेंगे तो हम किसी को छोड़ने वाले नहीं है. भ्रष्टाचार  के खिलाफ अव्यवस्था  के खिलाफ कारवाई करने के लिए हम प्रतिबद्ध है. कानून के आधार पर सरकार चलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री का आदर्श हमारे सामने है  हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे  है."

यह भी पढ़ें : MP में 21 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया; CM मोहन ने कहा एक लाख सरकारी पदों के विज्ञापन निकाले गए

यह भी पढ़ें : Seoni Hawala Case: हवाला राशि कांड में SDOP पूजा पांडे समेत 7 पुलिसकर्मी आज कोर्ट में पेश होंगे, 3 फरार

यह भी पढ़ें : Parrot Smuggling: धार में वन विभाग टीम का एक्शन; तोता तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, यहां तक फैला था नेटवर्क

यह भी पढ़ें : Gold and Silver Rates Today: नए रिकॉर्ड स्तर पर गोल्ड; MCX पर सोने की कीमतें 1.27 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close