विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2025

NH 30 पर दो बड़े सड़क हादसे, तीन लोगों की मौत, करीब 14 घायल, महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु

Road Accidents In NH 30 : प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक बस और स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. मैहर और कटनी में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत और करीब 14 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. 

NH 30 पर दो बड़े सड़क हादसे, तीन लोगों की मौत, करीब 14 घायल, महाकुंभ जा रहे थे श्रद्धालु

Road Accidents : NH 30 पर दो सड़क हादसे हुए हैं. मैहर में राम मंदिर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जहां प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. इस बीच स्कॉर्पियो में सवार 7 में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कटनी में तेलंगाना से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 7 यात्री घायल हुए हैं.घायलों को पुलिस ने पहुंचाया जिला अस्पताल, कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच -30 में द्वारा गांव के पास की घटना.

ये भी पढ़ें-  Chhaava Tax Free In MP: संस्कारधानी से CM मोहन यादव का ऐलान, MP में टैक्स फ्री हुई 'छावा', BO पर धमाल

बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत

जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए सतना जिला अस्पताल भेजा गया. वहीं, एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. यह हादसा तब हुआ जब प्रयागराज जा रही बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके घटना की जानकारी मिलते ही मैहर तहसीलदार जितेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और जरूरी निर्देश दिए. इससे पहले बुधवार को भी एक भीषण हादसा हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. लगातार मैहर मे हादसे पर हादसे हो रहे हैं. 

अचानक से बस अनियंत्रित हुई 

Latest and Breaking News on NDTV

कटनी में घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, बस को क्रेन की मदद से उठवाया गया.बता दें कि बुधवार को भी प्रयागराज से लौट रही बस यहां पर अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए थे. गुरुवर को फिर से एक और एक बस हादसे का शिकार हो गई. बस ड्राइवर मोहम्मद शकील ने बताया कि वह हैदराबाद से प्रयागराज जा रहे थे, जिसमें 22 यात्री सवार थे, लेकिन यहां पर अचानक से स्पीड ब्रेकर आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा हो गया. बस में सवार 2 लोगों को मामूली चोट आई है.

बस को क्रेन की मदद से उठवाया जा रहा

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के ASI अशोक सिंह ने बताया कि सुबह की बात है, जब एक बस यहां पलट गई जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी है. जिसपर वह यहां पहुंचे है, और 7- 8 घायलों को जिला अस्पताल भिजवाए है. और बस को क्रेन की मदद से उठवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Panchayat Chunav : नक्सल प्रभावित सुकमा में मतदाताओं में उत्साह, लगी कतारें, चुनी जा रही 'गांव की सरकार'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close