विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत

Raisen Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई.

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत
रायसेन (मप्र):

Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. दरअसल, जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर उदयपुरा कस्बे में शनिवार रात एक मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा भोपाल-देवरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 

उदयपुरा थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान लाखन सिंह राजपूत (35), देवेश सिंह राजपूत (21) और राजा श्रीवास (21) के रूप में हुई है.

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

एक अन्य दुर्घटना में शनिवार रात भोपाल-देवरी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चेन सिंह लोधी (23) की मौत हो गई.

पुलिस ने ट्रकों को किया जब्त

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दोनों दुर्घटनाओं में शामिल ट्रकों को जब्त कर लिया है. वहीं चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़े: कड़ाके की ठंड के बीच MP के मौसम में बड़ा बदलाव, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां गिरेगा पानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close