
Robbery in Rewa: रीवा में अंडर गारमेंट्स का व्यापार करने वाले एक व्यापारी के गोदाम से उसके ही नौकर ने गोदाम की नकली चाबी बनवाकर 13 लाख रुपये के अंडरगारमेंट पार कर दिए. पुलिस ने लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध गाड़ी को खोज निकाला. आगे की कार्रवाई में पुलिस ने नौकर सहित एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने नौकर के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया. वहीं, 10 लाख रुपये की गाड़ी को भी बरामद कर लिया.
रीवा के एक बड़े कपड़ा व्यापारी सुरेश मेहनानी ब्रांडेड अंडरगारमेंट का व्यापार करता था. व्यापारी का एक कर्मचारी अक्सर गोदाम से माल निकालने जाया करता था. इसी दौरान उसके दिमाग में चोरी करने की बात आ गई. उसने गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बनवा ली. आरोपी ने एक दिन मौका पाकर गोदाम में रखे कपड़ों को चोरी कर लिया, जिनकी कीमत 13 लाख रुपये थी.
किराए पर ली गाड़ी
चोरी करने के लिए उसने एक गाड़ी भी किराए पर ली थी. मालिक को जब चोरी पता चला तो देखा कि ताला भी नहीं टूटा और सामान भी गायब हो गया. व्यापारी ने सिटी कोतवाली थाना में दुकान से चोरी की शिकायत की. व्यापारी ने पुलिस को बताया था कि मोहल्ले में उनका गोदाम है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पकड़ा आरोपी
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में सिटी कोतवाली थाना अरविंद सिंह राठौर सहित पुलिस की टीम ने गोदाम के आसपास और शहर में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जहां एक संदिग्ध गाड़ी दिखी.
पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और नौकर से पूछताछ की. उसने चोरी की बात कबूल कर ली. चोरी की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी विक्की लाडवानी और चोरी का माल खरीदने वाले विजय चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- बुरहानपुर की हल्दी की मॉस्को तक धूम, ODOP ने खोली किस्मत; सरकारी लोन लेकर खोला बिजनेस, अब कर रहे मोटी कमाई