विज्ञापन

Liquor Contractor Suicide Case: शराब ठेकेदार की मौत पर नया मोड़; वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी पर लगाए ये आरोप

Liquor Contractor Suicide Case: दिनेश मकवाना का वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित ने भी इंदौर बायपास पर मृतक दिनेश की माँ के जो अलग-अलग वीडियो बनाए थे वह देर रात तक वायरल किये. वायरल वीडियो में मृतक की माँ और मंदाकिनी दीक्षित की आवाज़ सुनाई दे रही है. इस दौरान आबकारी अधिकारी के पति शशांक शेखर राय भी दिखाई दे रहे हैं. जो कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के वकील है. वीडियो वायरल होते ही मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Liquor Contractor Suicide Case: शराब ठेकेदार की मौत पर नया मोड़; वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी पर लगाए ये आरोप
Liquor Contractor Suicide Case: शराब ठेकेदार की मौत पर नया मोड़; वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी पर लगाए ये आरोप

Liquor Contractor Suicide Case: देवास जिले में अलग- अलग जगहों पर शराब के ठेके संचालित करने वाले इंदौर कनाड़िया के ठेकेदार दिनेश मकवाना ने 8 नवंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी. अब आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. मौत के 27 दिन बाद अचानक वायरल हुए वीडियो (Viral Video) में खुद दिनेश मकवाना ने सहायक आबकारी आयुक्त (असिस्टेंट कमिश्नर) मंदाकिनी दीक्षित पर उसकी पांच दुकानों के डेढ़ लाख के हिसाब से साढ़े सात लाख रुपए महीना मांगने का आरोप लगाया है. वीडियो के वायरल होते ही आबकारी विभाग में भी हडकंप मच गया.
वायरल वीडियो में दिनेश बोल रहा है कि "मेरी पांच शराब दुकानें हैं. 14 करोड़ रुपए का ठेका है. मुझसे प्रति एक दुकान के डेढ़ लाख के हिसाब से हर महीने सहायक जिला आबकारी आयुक्त देवास मंदाकिनी दीक्षित द्वारा मांगे जा रहे थे. मैं करीब 20-22 लाख रुपए दे चुका हूं. अगर पैसा नहीं देता था तो वे वेयरहाउस से माल रुकवा देती थी. अब मैं AC मेडम मंदाकिनी दीक्षित से त्रस्त आकर आत्महत्या कर रहा हूँ."

आबकारी अधिकारी का क्या कहना है?

दूसरी ओर आबकारी अधिकारी का कहना है कि "ठेकेदार दिनेश की मां संतोष बाई उसकी मौत के बाद से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. मुझसे दो करोड़ रुपर मांग जा रहे हैं. न दिए जाने पर मृतक का वीडियो वायरल करने की धमकी उन्हें और उनके अधीन अधिकारियों को दी जा रही थी." इस मामले में आबकारी अधिकारी ने देवास एसपी को 24 नवंबर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

मंदाकिनी दीक्षित का कहना है कि "दिनेश मकमाना शराब का ठेकेदार था. उसकी देवास जिले में चापड़ा, करनावद और डबलचौकी क्षेत्र में पांच दुकानें हैं. देवास में उसका 14 करोड़ का ठेका था. पैसे की कोई समस्या नहीं थी. कैसे मौत हुई मुझे नहीं पता. वीडियो पुराना है. उसकी मां संतोष मकवाना ब्लैकमेल कर 2 करोड़ मांग कर रही थी. नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी. मैंने मना कर दिया. मैं पैसे क्यों दूं. मैंने अगर पैसों की मांग की थी तो अभी तक शिकायत क्यों नहीं की. मेरे वरिष्ठ अधिकारी भी तो हैं उनसे शिकायत करते. मैंने एसपी देवास को 24 नवंबर को शिकायत की है. मेरे पास रिकॉर्डिंग है, मैंने पूरे प्रमाण भी दिए हैं. समय आने पर पेश कर दूंगी. मैंने कोई पैसे नहीं मांगे. पुलिस जांच कर रही है."

दिनेश मकवाना का वीडियो वायरल होने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित ने भी इंदौर बायपास पर मृतक दिनेश की माँ के जो अलग-अलग वीडियो बनाए थे वह देर रात तक वायरल किये. वायरल वीडियो में मृतक की माँ और मंदाकिनी दीक्षित की आवाज़ सुनाई दे रही है. इस दौरान आबकारी अधिकारी के पति शशांक शेखर राय भी दिखाई दे रहे हैं. जो कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के वकील है. वीडियो वायरल होते ही मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

मृतक की मां ने क्या कहा?

29 नवंबर को मृतक ठेकेदार दिनेश मकवाना की मां संतोष मकवाना ने इंदौर कनाडिया थाना में आवेदन देते हुए लिखा कि मेरा बेटा दिनेश काफी परेशान चल रहा था. क्योंकि वह लिकर शॉप लाइसेंसी था. देवास जिले के चापड़ा ग्रुप, करनावद ग्रुप एवं डबलचौकी में लाइसेंसी लिकर शॉप चलाता था. पिछले कई दिनों से एक्साइज असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित जो देवास में पदस्थ है. वह हर दुकान का 1.50 लाख रुपए महीना अवैध रूप से मांग कर रही थी. हर क्वाटर पर 10 रुपए देना होगा. 22 लाख रुपए दिनेश दे चुका था. और पैसे के लिए परेशान करती थी. पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई. जो इस आवेदन के साथ पैनड्राइव में है. जांच कर मंदाकिनी दीक्षित के विरुद्ध मामला दर्ज करें.

यह भी पढ़ें : Road Accident: दूल्हा बनने से पहले ही उठी अर्थी; दर्दनाक हादसे में युवाओं की मौत, अगले महीने थी एक की शादी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close