
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मे जमीनी विवाद के चलते, दो पड़ोसियों की लड़ाई में, एक महिला की मौत हो गई. दरअसल पड़ोसी महिला के बेटे को पीट रहे थे, अपने बेटे को पिटता देख, महिला पहुंच गई बीच बचाव करने लगी तो पड़ोसियों ने उसे भी पीट दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश है.
रीवा शहर के पुराने इलाके सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. थाने से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर तरहटी मोहल्ले में दो पड़ोसियों के बीच जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश , खूनी संघर्ष में बदल गई.
दरअसल पड़ोसियों ने देर रात मोहम्मद शमशाद को घर के बाहर अकेला पाकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. अपने पीटते बेटे को बचाने के लिए बेटे की मां भी वहां पर पहुंच गई और पड़ोसियों से बेटे को छोड़ देने की बात कहने लगी.
पड़ोसियों ने शमशाद के साथ उसकी मां शहरून निशा के साथ भी जमकर मारपीट कर दी. मां को पेट सहित शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट आई ,मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों का कहना है कि वह रात को ही सिटी कोतवाली थाने पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी के न होने के कारण उन्हें सुबह आने को कहा गया. घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर्फ एक्स-रे कराकर दर्द की दवा देकर घर भेज दिया गया. जहां एक बार महिला की हालत फिर बिगड़ गई.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजन महिला को दोबारा अस्पताल लेकर आए, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही महिला की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे की हालत अब बेहतर बताई जा रही है. मृतक परिवार ने पड़ोस में रहने वाले परिवार सहित अन्य लोगों पर मारपीट करके अपनी मां की हत्या का आरोप लगाया है.फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है. महिला की मौत के बाद से परिजनों में भारी आक्रोश है. और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस पर भी लगे आरोप
वहीं महिला के परिजन पुलिस प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन पर भी नाराज हैं. उनका कहना है कि रात को ही पुलिस एफआईआर लिख लेती तो हमारी मां को समय रहते इलाज मिल जाता, तो आज मां हमारे बीच होती. लेकिन पुलिस ने लापरवाही दिखाई, तो दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी एक्स-रे करने के अलावा कुछ नहीं किया.
ये भी पढ़ें पुलिसकर्मियों ने ही कर दी फर्जी शिकायत, CM हेल्पलाइन पर झूठी कॉल करने वाले दो कांस्टेबल लाइन अटैच