विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2024

MP में रिटायर्ड टीचर से बाबू ले रहा था रिश्वत, फिर हुआ ऐसा कि उड़ गए सबके होश 

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेना शिक्षा विभाग के बाबू को भारी पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है ? 

MP में रिटायर्ड टीचर से बाबू ले रहा था रिश्वत, फिर हुआ ऐसा कि उड़ गए सबके होश 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेना एक बाबू को बहुत भारी पड़ गया. लोकायुक्त की टीम ने 50000 रुपये रिश्वत लेते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा है. मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. 

ये है मामला 

वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम सुरसा खुर्द तहसील रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा के रहने वाले हैं. अभी हाल ही में शिक्षा विभाग से ही टीचर के पद से रिटायर हुए थे. उनके कुछ बिल ट्रेजरी में लगे थे. जिसके चलते वे विकासखंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के कई चक्कर लगा चुके थे. वहां का लेखापाल दयाशंकर अवस्थी बिल  लगाने के बदले में डेढ़ लाख रुपए मांग रहा था. जब दयाशंकर अवस्थी वीरेंद्र कुमार शर्मा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने टीन शेड की पार्किंग के नीचे पैसे ले रहा था, इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया. टीम ने उसके पास से पैसे बरामद कर लिए हैं. 

नगदीकारण के बिल ट्रेजरी में लगाने के नाम पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बाबू 160000 रुपए की रिश्वत मांग रहा था. लेकिन बाद में मामला 150000 रुपए तय हुआ था. जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त में की थी.

लोकायुक्त एसपी ने मामले की जांच कराई जांच में रिश्वत की  बात सही पाए जाने पर आज पहली किस्त में ₹50000 लेते हुआ लेखापाल रंगे हाथों लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया. लंबे समय बाद रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें MP राजस्व विभाग में बड़ी कार्रवाई: 16 पटवारी सस्पेंड, तीन तहसीलदार सहित नौ RI को नोटिस, वेतन भी रुका

 ये रहे शामिल 

शिक्षा विभाग के बाबू के खिलाफ कार्रवाई  प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई. जिसमें प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक, प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक, उप अधीक्षक राजेश खेड़े  सहित 15 सदस्यीय टीम शामिल रही. 

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh:  रेलवे ने 45 साल तक नहीं दिया मुआवजा, अब भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close