Rewa-New Delhi Flight: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार 10 नवंबर को रीवा से नई दिल्ली विमान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. वहीं रीवा में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने एविएशन क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी स्थिति बनाई है. रीवा-दिल्ली-रीवा विमान सेवा से विंध्य क्षेत्र के विकास के आज से नए द्वार खुल रहे हैं. एक समय जिस क्षेत्र में रेल नहीं मिलती थी, आज वहां से विमान सेवा आरंभ हो रही है. पहले रीवा से दिल्ली जाने में करीब 15 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब यह दूरी बड़ी आसानी से लगभग 2 घंटे में तय होगी. विंध्य वाले भी गर्व से कह सकेंगे कि अब दिल्ली दूर नहीं है. विंध्य क्षेत्र, पूरे देश का प्रमुख औद्योगिक और धार्मिक केंद्र है. खनिज संपदा और उद्योगों से समृद्ध यह क्षेत्र, माँ शारदा धाम मैहर और चित्रकूट की आस्था से भी जुड़ा है. विमान सेवा से बांधवगढ़ नेशनल पार्क, पन्ना नेशनल पार्क, खजुराहो और अमरकंटक से भी कनेक्टिविटी बढ़ेगी. यह विमान सेवा खनिज-उद्योग गतिविधियों, धार्मिक स्थल और नेशनल पार्क सबके लिए वरदान सिद्ध होगी.
समृद्धि की नई उड़ान
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 10, 2025
विंध्यवासियों को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय से रीवा–दिल्ली–रीवा हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ किया। 72 सीटर विमान से शुरू हुई यह नई कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्रवासियों की यात्रा को और अधिक तेज, सहज और सुविधाजनक बनाएगी।
यह सेवा विकास को… pic.twitter.com/oRXggDuipd
देवतालाब के भोलेनाथ और चित्रकूट के भगवान श्रीराम का स्मरण
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम के शुभारंभ में देवतालाब के भोलेनाथ स्वयं-भू महामृत्युंजय शिवजी और चित्रकूट के भगवान श्रीराम का स्मरण करते हुए कहा कि माँ शारदा भवानी की कृपा से विंध्य को यह सौगात मिली है, यह पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि विंध्य जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़कर प्रदेश की प्रगति को नई उड़ान देने के लिए सभी प्रदेशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल ही रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बिजली की गति से काम करते हुए आज रीवा-दिल्ली के बीच हवाई सेवा शुरू हो गई है. राज्य सरकार ने रीवा को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से जोड़ने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
प्रदेश में चिकित्सा और पर्यटन केलिए हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार जारी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनता का प्रभावी नेतृत्व होने के बाद भी विंध्य क्षेत्र में लंबे समय तक रेल सुविधाओं का अभाव रहा. यह सर्वविदित है कि सुदृढ़ परिवहन किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है. आज शुरू हो रही रीवा-दिल्ली विमान सेवा उसी दिशा में प्रदेश का एक सुदृढ़ कदम है. प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा का चिकित्सा और पर्यटन के लिए विस्तार किया जा रहा है. प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा जैसी अभिनव पहल ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता में नई मिसाल कायम की है. यह सेवा दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के लिए वरदान है.
मध्यप्रदेश विमानन क्षेत्र में तेजी से कर रहा है प्रगति
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल है, जो विमानन क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहे हैं. राज्य सरकार स्पष्ट विजन के साथ हर 150 किलोमीटर पर एक वाणिज्यिक हवाई अड्डा, हर 75 किलोमीटर पर एक हवाई पट्टी और हर 45 किलोमीटर पर हेलीपेड उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है. पिछले 2 वर्षों में रीवा, सतना और दतिया 3 नए एयरपोर्ट शुरू हुए. इसके पहले 68 वर्षों में केवल 5 एयरपोर्ट विकसित हुए थे. आज प्रदेश में 8 एयरपोर्ट, 20 हवाई पट्टियाँ तथा 220 हेलीपेड मौजूद हैं. जल्द ही उज्जैन और शिवपुरी में 2 नए एयरपोर्ट विकसित होने जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में विमानन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मध्यप्रदेश नागरिक विमानन नीति-2025 लागू की है.
अलायंस एयर संचालित करेगा रीवा-दिल्ली विमान सेवा
रीवा-दिल्ली हवाई सेवामध्यप्रदेश विमानन नीति-2025 के अंतर्गत VGF प्रावधानों से वित्त पोषित है. यह हवाई सेवा अलायंस एयर द्वारा संचालित की जाएगी. रीवा हवाई अड्डे का उद्घाटन वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था. यह अब 3C-IFR श्रेणी के हवाई अड्डों में शामिल है, जिससे रात्रिकालीन विमान संचालन भी संभव हो सकेगा. विमानन विभाग ने प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अलायंस एयर को रीवा-दिल्ली हवाई सेवा के संचालन के लिए लेटर ऑफ अवार्ड सौंपा था. यह नई हवाई सेवा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि विंध्य क्षेत्र के औद्योगिक, धार्मिक और आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगी.
यह भी पढ़ें : Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात