New Election Commissioner: रिटायर IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. उनकी नियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दे दी है और वे एक जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे. मनोज श्रीवास्तव फिलहाल प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे. नई नियुक्ति पर जाने से पहले उन्होंने मंगलवार को ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगी.
मनोज श्रीवास्तव को केंद्रीय हिंदी संस्थान से स्वामी विवेकानंद पुरस्कार और 'अंतर्राष्ट्रीय विमानन पुरस्कार' से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा, वे महात्मा गांधी द्वारा स्थापित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के हिंदी भवन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका 'अक्षरा' के प्रधान संपादक भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीवास्तव की नियुक्ति से राज्य में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में और मदद मिलेगी. उनके अनुभव को देखते हुए कई हलकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?