विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2024

रिटायर्ड IAS मनोज होंगे MP के नए चुनाव आयुक्त, जानिए क्या है उनका प्रोफाइल?

रिटायर IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. उनकी नियुक्ति पर सरकार ने मंजूरी दे दी है और वे एक जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे. मनोज श्रीवास्तव फिलहाल प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे.

रिटायर्ड IAS मनोज होंगे MP के नए चुनाव आयुक्त,  जानिए क्या है उनका प्रोफाइल?

New Election Commissioner: रिटायर IAS अधिकारी मनोज श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के नए राज्य निर्वाचन आयुक्त होंगे. उनकी नियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दे दी है और वे एक जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे. मनोज श्रीवास्तव फिलहाल प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे. नई नियुक्ति पर जाने से पहले उन्होंने मंगलवार को ही इस पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नए निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति 6 वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगी. 

बता दें कि मनोज श्रीवास्तव 1987 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के सेवानिवृत IAS अधिकारी हैं. वे सरकार के कई विभागों में अहम पद पर रह चुके हैं. साल 2021 में वे पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए थे. एक अलग पहलू ये भी है कि गहरा प्रशासनिक अनुभव होने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में उनकी गहरी रूचि रही है.

मनोज श्रीवास्तव को केंद्रीय हिंदी संस्थान से स्वामी विवेकानंद पुरस्कार और 'अंतर्राष्ट्रीय विमानन पुरस्कार' से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा, वे महात्मा गांधी द्वारा स्थापित राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के हिंदी भवन से प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका 'अक्षरा' के प्रधान संपादक भी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि श्रीवास्तव की नियुक्ति से राज्य में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाने में और मदद मिलेगी. उनके अनुभव को देखते हुए कई हलकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.  

ये भी पढ़ें: विष्णुदेव साय से 14 गुना ज्यादा अमीर हैं मोहन यादव ! जानिए देश के सबसे अमीर और गरीब मुख्यमंत्री कौन?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close