
IPL 2024 Season 17: मुंबई इंडियंस के फैन्स (Mumbai Indians Fans) के लिए फ्रेंचाइजी जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल के आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. हार्दिक पिछले दो सीजन के लिए गुजरात टाइटन्स की कप्तानी (Gujarat Titans Captain) कर चुके हैं. बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र के मुताबिक, हार्दिक को मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी (Rohit Sharma's successor) के रूप में माना जा रहा है. पिछले आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद से ही हार्दिक और मुंबई इंडियंस के बीच चर्चा शुरू हो गई थी.
जिसके बाद मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स वर्तमान में सौदे को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस को हार्दिक के 15 करोड़ रुपये के वेतन के बराबर के खिलाड़ी को रिप्लेस करना होगा, जिसके लिए जोफ्रा आर्चर जैसे कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है. इस बीच, गुजरात टाइटंस की टीम भी हार्दिक की जगह कोई दूसरा कप्तानी का विकल्प ढूंढ रही है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हार्दिक और मुंबई इंडियंस ने विश्व कप से कुछ महीने पहले ही यह फैसला लिया है. वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के मैनेजमेंट और हार्दिक के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद इस डील को औपचारिक रूप देना दोनों फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है. इसके बाद ही कोई घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा इस कारण खेलेंगे 2027 का वनडे वर्ल्ड कप, इस दिग्गज क्रिकेटर ने बताई वजह
भारतीय टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं हार्दिक
टाइटंस के कप्तान के रूप में हार्दिक की सफलता ने भारत के व्हाइट बॉल कप्तान के रूप में उनकी संभावना को बढ़ा दिया है. डील फाइनल हो जाने के बाद हार्दिक अपनी पिछली टीम मुंबई इंडियंस में लौट आएंगे, जिसने उन्हें भारत के प्रमुख सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में खोजा और तैयार किया.
बता दें कि रोहित शर्मा के करियर का अंत करीब होने की वजह से मुंबई इंडियंस कथित तौर पर लंबे समय तक के लिए कप्तान की तलाश कर रही है. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रोहित ने टी20 की कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. 2022 में हार्दिक को रिलीज करने के बाद मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में भारी इन्वेस्टमेंट किया, लेकिन वे अभी भी उनकी परफॉर्मेंस से असंतुष्ट हैं.
दिल्ली ने 3 खिलाड़ियों को किया रिलीज
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण सरफराज खान, मनीष पांडे और कमलेश नागरकोटी को आगामी सीजन के लिए रिलीज करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में नए टैलेंट को जोड़ने के लिए नीलामी में नए घरेलू खिलाड़ियों को खरीदने की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें - खिलाड़ी का अजीबोगरीब एक्शन देख उड़ जाएंगे होश, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO