Vidisha Nagar Palika: मध्य प्रदेश में विदिशा नगर पालिका की सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है, जहां कभी साथ चलने वाले नेता आज एक-दूसरे पर ही वार कर रहे हैं. अब भाजपा के भीतर से ही तीखी आवाजें उठने लगी हैं, जिसके निशाने पर विदिशा के विधायक मुकेश टंडन हैं. भाजपा नेता और पार्षद पति धर्मेंद्र सक्सेना ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाए हैं. धर्मेंद्र सक्सेना विदिशा नगर पालिका को “भ्रष्टाचार का अड्डा” बताया है. साथ ही आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक मुकेश टंडन विदिशा के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा हैं.
धर्मेंद्र सक्सेना का कहना है कि विदिशा में अब भाजपा पार्टी नहीं, मुकेश टंडन पार्टी चल रही है. उन्होंने कहा कि विधायक ने खुद हमसे अविश्वास प्रस्ताव दिलवाया. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस बारे में सब मालूम है, लेकिन न जाने क्यों, वो कुछ करते नहीं हैं. नका कहना है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सही कहा था कि मुकेश टंडन की चारों उंगलियां घी में हैं. हम भी धंधा कर रहे हैं, लेकिन इतनी संपत्ति हमारे पास नहीं, जितनी विधायक के पास है.
धर्मेंद्र सक्सेना ने यह बयान देकर विदिशा भाजपा की सियासत में भूचाल ला दिया है. जहां एक ओर नगर पालिका पहले से ही अव्यवस्थाओं के आरोपों में घिरी है. वहीं, अब अंदरूनी कलह ने पार्टी की छवि पर और सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- डीएड की फर्जी मार्कशीट के सहारे हासिल कर ली सरकारी नौकरी, खुलासा होते ही STF ने की बड़ी कार्रवाई