विज्ञापन

आधी रात में पुलिस पर पथराव, आरक्षक घायल; अवैध परिवहन को रोकने पहुंची थी टीम

रतलाम जिले में आधी रात पुलिस पर पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. अवैध माल परिवहन रोकने गई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य फरार हैं. घटना 8 लेन पर हुई और कई धाराओं में केस दर्ज किया.

आधी रात में पुलिस पर पथराव, आरक्षक घायल; अवैध परिवहन को रोकने पहुंची थी टीम

Ratlam Police Stone Pelting: रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र में शनिवार–रविवार की दरम्यानी रात पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. अवैध माल परिवहन की सूचना पर गई टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी फरार हैं. घटना 8 लेन पर भग्गा सैलोद–भीमपुरा के बीच हुई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली की जांच के दौरान यह विवाद शुरू हुआ.

दरअसल, पुलिस को देर रात सूचना मिली कि धामनौद से झाबुआ की ओर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध माल ले जा रही है. इसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में एसआई प्रेम सिंह हटीला, प्रधान आरक्षक आशीष धानक, आरक्षक बहादुर डांगी, प्रेम कटारा और अवधेश परमार की टीम 8 लेन पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच शुरू की.

ट्रॉली में ऊपर मक्के की कड़वी 

जांच में ट्रॉली के ऊपर मक्के की कड़वी भरी मिली. नीचे संदिग्ध माल होने का शक होने पर पुलिस टीम ट्रैक्टर को रोशनी वाले रेस्ट एरिया की ओर ले जा रही थी. इसी दौरान झाबुआ की ओर से आई एक काली कार में सवार लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. पुलिसकर्मियों ने अपनी पहचान बताई, तो आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए अभद्रता शुरू कर दी.

फिर पुलिस पर कर दिया पथराव  

थोड़ी देर बाद एक और चार पहिया वाहन वहां आ गया. दोनों वाहनों में सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर रोकने का दोबारा प्रयास किया और पथराव शुरू कर दिया. पथराव में आरक्षक बहादुर डांगी के हाथ-पैर में चोट आई. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और आरक्षक का पैर पिछले पहिये के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- रसूखदारों ने 60-60 लाख रुपये में खरीदे थे पेपर, मैरिज पैलेस में रात भर रटवाए गए थे सवाल! गवाह का चौंकाने वाला खुलासा

घटना के बाद भागे आरोपी, एक गिरफ्तार

हमले के बाद आरोपी दोनों वाहन लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से जगदीश पिता मोहनलाल प्रजापत (40), निवासी थांदला को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम राजेश डामोर और शाहीद बताए, जो फिलहाल फरार हैं. सूचना मिलते ही एएसपी विवेक कुमार, डीएसपी अजय सारवान और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

कई धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने जगदीश प्रजापत, राजेश डामोर और शाहीद के खिलाफ बीएनएस की धारा 296(ए), 132, 121(2), 126(2), 324(4), 3(5) एवं 125(ए) के तहत प्रकरण दर्ज किया है. तीनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ा महंगाई भत्ता...छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के समान मिलेगा भत्ता, CM साय ने की घोषणा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close