विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

MD ड्रग्स के मामले में रातलाम पुलिस ने उदयपुर से दबोचा सरगना, आरोपी पर दर्ज हैं 43 मुकदमे; SIT करेगी कार्रवाई

रतलाम पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सुनील सूर्या नामक आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार किया है. सुनील पर 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 20 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स जब्ती का आरोप है.

MD ड्रग्स के मामले में रातलाम पुलिस ने उदयपुर से दबोचा सरगना, आरोपी पर दर्ज हैं 43 मुकदमे; SIT करेगी कार्रवाई

Madhya Pradesh Hindi News: रतलाम जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही मुहिम में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. करीब 20 लाख रुपये की कीमत की एमडी ड्रग्स जब्ती (MD Drugs Seized Case) मामले में मुख्य आरोपी सुनील सूर्या को रतलाम पुलिस ने उदयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले से जिले में 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी दी कि नशे के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है, जो तस्करों के ठिकानों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

पहले पकड़े गए थे दो आरोपी

6 मई को जावरा में महू-नीमच रोड से पुलिस ने कार सवार दो आरोपियों कमलेश और साबिर को 200 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था. पूछताछ में इन दोनों ने खुलासा किया कि यह ड्रग्स शास्त्री नगर निवासी सुनील सूर्या को देना था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. साइबर सेल की मदद से सूर्या को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया गया.

स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को बनाते थे निशाना

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सुनील सूर्या और उसकी गैंग का टारगेट स्कूली और कॉलेज छात्र होते थे, जो नशे की गिरफ्त में आसानी से आ जाते हैं. पुलिस अब इस गिरोह को संरक्षण देने वालों की भी जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि नशे के कारोबार से जुटाई गई कमाई से आरोपियों ने कोई संपत्ति तो नहीं बनाई.

अन्य सहयोगियों की तलाश, महिलाओं की भूमिका भी संदिग्ध

पूछताछ में आरोपी सुनील ने 3 से 4 अन्य लोगों के नाम उजागर किए हैं, जो ड्रग्स तस्करी से जुड़े हुए हैं. पुलिस इन नामों की तस्दीक कर रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारी की संभावना है. एसपी ने यह भी बताया कि कुछ युवतियों और महिलाओं के नाम भी सामने आए हैं जो नशे की लत का शिकार हैं, जिनसे पूछताछ कर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

राजस्थान के तस्करों पर भी पुलिस की नजर

एसपी अमित कुमार ने कहा कि जिले में हाल ही में जो नशे के मामले सामने आए हैं, उनमें कई में राजस्थान के तस्करों की भी भूमिका मिली है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक विशेष टीम बनाई गई है, जो राजस्थान स्थित संदिग्ध तस्करी अड्डों पर दबिश देगी और नशे के इस नेटवर्क को नेस्तनाबूद करेगी.

ये भी पढ़ें- लिव-इन में रह रहे युवक की संदिग्ध मौत, प्रेमिका ने दी मौत की सूचना; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close