Ratlam News : बिजली के पोल पर करंट लगने के बाद लटका हुआ आउटसोर्स का कर्मचारी, नीचे खड़े ग्रामीण.
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को एक बार फिर बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां बिजली के खंबे पर काम कर रहा आउटसोर्स कर्मचारी करंट लगने से सीधे पोल से नीचे आ गिरा. घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है. घटना से नाराज लोगों ने रतलाम खाचरोद रोड पर चक्का जाम कर दिया. नाराज लोग कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए. हंगामे की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइए देकर चक्का जाम खुलवाया है. करीब 2 घंटे तक यह चक्का जाम चलता रहा.
आउटसोर्स कर्मचारी राकेश माली पोल के ऊपर चढ़ा था
कमेड़ गांव के पास कि यह पूरी घटना है. यहां बिजली फाल्ट होने से, फॉल्ट सुधारने के लिए आउटसोर्स कर्मचारी राकेश माली पोल के ऊपर चढ़ा था. इसी दौरान तारों में करंट दौड़ गया और करंट लगने से यह कर्मचारी पोल पर ही बेहोश होकर लटक गया. वहीं, जब एक अन्य कर्मचारियों उसे बचाने ऊपर चढा, इसी दौरान बेहोश राकेश सीधे जमीन पर आ गिरा.
ये भी पढ़ें- यहां डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा की चल रही थी तैयारी, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये 9 अधिकारी; नोटिस जारी
पीड़ित की हालत गंभीर
जिसे ग्रामीणों की मदद से तत्काल रतलाम के सरकारी अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, बिजली कंपनी के अधिकारी मामले के जांच का आश्वासन दे रहे हैं. वहीं, बिलपांक थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बीते दो महीने में यह दूसरी घटना है जब पोल पर काम करते समय, तारों में करंट दौड़ गया. यह बड़ी लापरवाही है, जिसको लेकर बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 14 साल के लड़के ने 3 साल की बच्ची से किया रेप, हालत ऐसी कि इलाज करने वाली डॉक्टर का भी कांप गया कलेजा