विज्ञापन

CG Vyapam :  यहां डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा की चल रही थी तैयारी, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये 9 अधिकारी; नोटिस जारी

CG Vyapam Exam :  छत्तीसगढ़ में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षाओं की तैयारी चल रही है. वहीं, बलौदा बाजार कलेक्टर एग्जाम को लेकर एक मीटिंग कर रहे थे. इस मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले नौ अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.

CG Vyapam :  यहां डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा की चल रही थी तैयारी, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये 9 अधिकारी; नोटिस जारी
CG Vyapam Pre DElEd BEd की परीक्षा की तैयारियों को लेकर चलने वाली मीटिंग में नहीं पहुंचे नौ अधिकारी, नोटिस किया गया जारी.

CG Vyapam News :  छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षाओं को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें अनुपस्थित रहने वाले नौ अधिकारियों को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. बता दें, कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित ब्रीफिंग बैठक के पहले अनिवार्य उपस्थिति का निर्देश दिया गया था. बावजूद इसके जिले के 9 अधिकारी गैरहाजिर रहे. वहीं, बैठक में परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए ब्रीफिंग के साथ ट्रेनिंग भी दी गई.

इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता संदीप लारेंस, पीडब्ल्यूडी भाटापारा के अनुविभागीय अधिकारी आरके साहू, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग पलारी के प्रभारी सहायक अभियंता गुलशन कुमार गायकवाड, क्रेडा बलौदा बाजार के सहायक यंत्री अनिल बिंझवार, लोक निर्माण विभाग कसडोल के अनुविभागीय अधिकारी पीके गुप्ता, कृषि उप संचालक दीपक नायक, नगर निवेश उप संचालक बीएस बांधे, सहायक संचालक कृषि कुसुम वर्मा और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अनुविभागीय अधिकारी सुनील जैन उनको अनुपस्थित रहने पर शो कॉज नोटिस दिया गया.

CG Vyapam Pre DElEd BEd के ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी

शुक्रवार को सीजी व्यापम की ओर से अधिसूचित सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया गया था. प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी. 

22 मई को दो पालियों में होंगे प्री बीएड और प्री डीएलएड के एग्जाम

 बता दें, 22 मई को दो पालियों में होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने केंद्र अध्यक्षों और ऑब्जर्वरों की बैठक लेकर निर्देश दिए. पहली पाली में बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक होगी, जिसमें 4364 परीक्षार्थी 16 केंद्रों में शामिल होंगे. वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2 से 4:15 बजे तक डीएलएड परीक्षा होगी, जिसमें 6844 परीक्षार्थियों के लिए 26 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं.

इनको बनाया गया परीक्षा प्रभारी 

मास्टर ट्रेनर के रूप में शासकीय डीके कॉलेज के सहायक प्राध्यापक जीआर कुर्रे और तारा पटेल की नियुक्ति की गई. डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर को परीक्षा का नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय को सहायक नोडल अधिकारी और लिपिक मनोज चेलक को परीक्षा प्रभारी बनाया गया.

ये भी पढ़ें- CG Vyapam Exam: फार्म फ्री होते ही आवेदकों की दिखी भरमार, 21 हजार में सिर्फ 1900 आवेदक ही पहुंचे सरकार!

तीन उड़नदस्ता दल गठित

नकल रोकने के लिए तीन उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं. पहले दल में बलौदा बाजार के तहसीलदार राजू पटेल, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार नेताम और नायब तहसीलदार निशा वर्मा; दूसरे दल में भाटापारा की अपर तहसीलदार प्रेमा मिंज और नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल; तीसरे दल में लवन के तहसीलदार पवन टोंड्रे, कसडोल के नायब तहसीलदार ईश्वर प्रसाद केंवट और नायब तहसीलदार चुम्मनलाल ध्रुव शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- CG Vyapam: छत्तीसगढ़ में डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिड कार्ड हुआ जारी, यहां से कर सकते है डाउनलोड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close