विज्ञापन

Ratlam: थाना से चंद कदम दूर ताबड़तोड़ चाकूबाज़ी, चीख पुकार के बीच भी सोती रही GRP पुलिस

Ratlam News: रतलाम में जीआरपी थाना से चंद कदम दूर चाकूबाज़ी की घटना हुई. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चीख पुकार के बीच भी पुलिस सोती रही. 

Ratlam: थाना से चंद कदम दूर ताबड़तोड़ चाकूबाज़ी, चीख पुकार के बीच भी सोती रही GRP पुलिस

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में जीआरपी थाना से महज कुछ ही कदमों की दूरी पर देर रात एक सनसनीखेज चाकूबाज़ी की वारदात सामने आई है. नीमच से रतलाम शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक पर एक सरफिरे ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर ने मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों पर भी चाकू से वार किया, हालांकि वे बाल-बाल बच गए. यह पूरी वारदात जीआरपी थाने से महज चंद कदमों के बीच हुई, चीख पुकार भी मची लेकिन जीआरपी पुलिस सोती रही और इसकी भनक तक नहीं लगी. 

घटना की सूचना मिलते ही रतलाम पुलिस हरकत में आई सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जीआरपी को मामले से अवगत कराया. तब तक घायल युवक को उसके साथी जिला अस्पताल पहुंचा चुके थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी युवक पर लगातार चाकू से हमला करता है.

घायल युवक सादिक ने बताया कि वह नीमच से ट्रेन द्वारा रतलाम शादी समारोह में शामिल होने आया था. स्टेशन से बाहर निकलकर वह समारोह स्थल की ओर जा रहा था, तभी पीछे से अचानक उस पर चाकू से हमला हो गया. हमले के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी कुछ देर बाद दोबारा उसी स्थान पर लौटा और अन्य लोगों पर भी चाकू से वार करता हुआ बेखौफ अंदाज में वहां से निकल गया ओर तब भी जीआरपी पुलिस सोती रही. गनीमत रही कि इस दूसरे हमले में कोई हताहत नहीं हुआ.देर रात रतलाम पुलिस द्वारा जीआरपी को घटना की सूचना दिए जाने के बाद जीआरपी पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. सूचना पर जीआरपी के जवान सिविल अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज करने में जुटे रहे.

ये भी पढ़ें इंदौर दूषित पानी मामला: भागीरथपुरा क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर और मिशन संचालक, इलाके की स्थिति का लिया जायजा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close