विज्ञापन

रतलाम: केमिकल मिक्सिंग के दौरान मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 कर्मचारी झूलसे, दो की हालत गंभीर

Blast in Ratlam Malwa Oxygen Factory: रतलाम के मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है. ये ब्लास्ट केमिकल मिक्सिंग के दौरान हुआ है. इस हादसे में 4 कर्मचारी झूलस गए हैं.

रतलाम: केमिकल मिक्सिंग के दौरान मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 कर्मचारी झूलसे, दो की हालत गंभीर

Malwa Oxygen Factory Blast in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री (Malwa Oxygen Factory Blast ) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां केमिकल मिक्सिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 4 कर्मचारी झूलस गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंच गई है और हादसे कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है. 

केमिकल रिचार्ज के दौरान हुआ ब्लास्ट

रतलाम के इंडरस्टियल एरिया स्थित मालवा आक्सीजन प्लांट में तड़के सुबह चार बजे केमिकल रिचार्ज के दौरान ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार लोग झुलस गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया गया. बाकी दो अन्य का बर्न यूनिट में इलाज जारी है.

रतलाम की थाना औद्योगिक पुलिस कर रही जांच

फैक्टरी प्रशासन का कहना है कि मजदूर सेफ्टी के एक्यूमेंट पहने हुए थे, जिससे उनका काफी हद तक बचाव हो गया और उन्हें मामूली चोट आई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच रतलाम की थाना औद्योगिक पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़े: MP Primary Teachers: खतरे में आई मध्य प्रदेश के 500 से अधिक शिक्षकों की नौकरी, जानिए क्या है पूरा मामला?


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP के इस युवा IPS अफसर के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, होगी मजिस्ट्रियल जांच , जानें क्या है पूरा मामला 
रतलाम: केमिकल मिक्सिंग के दौरान मालवा ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 कर्मचारी झूलसे, दो की हालत गंभीर
Negligence Ruckus created by keeping the dead body of an innocent child at health center in Betul
Next Article
Negligence: मासूम के सिर में था तेज दर्द और बुखार, PHC में नहीं मिला समय पर इलाज तो हो गई मौत!
Close