
Ammonia Gas Leak in Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम से देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. अमोनिया गैस लीक होने की वजह से लोगों की आंखों में आंसू आने लगे और जलन होने लगी. साथ ही उल्टी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. यह घटना रतलाम के जावरा शहर थाना क्षेत्र के खारीवाल कॉलोनी की है.
अमोनिया गैस लीक से इलाके में मचा हड़कंप
दरअसल, इलाके के आसपास के लोगों को किसी गंध की वजह से आंखों में आंसू, उल्टी और सांस लेने में परेशानी होने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सर्चिंग के दौरान पता चला कि अंटीया चौराहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित पोरवाल आइस फैक्ट्री एंड कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है.
फैक्ट्री और आस-पास के इलाकों में पानी का किया गया छिड़काव
हालांकि पुलिस-प्रशासन ने मौके पर मास्क व पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम कर गैस लीक वॉल को बंद किया. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया गया. इसके अलावा जो लोग इफेक्टेड थे उनसे संपर्क कर मेडिकल ट्रीटमेंट दिया है. बता दें कि इस इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
इधर, पुलिस ने रहवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बहरहाल स्थिति कंट्रोल में है और किसी भी प्रकार की कोई जनधन की हानि नहीं हुई है.
टैंक के वॉल में लीकेज होने से अमोनिया गैस का हुआ रिसाव
बताया जा रहा है कि टैंक के वॉल में लीकेज होने के कारण अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. समय रहते मालूम पड़ने पर बड़ी घटना होने से बच गई. पुलिस फैक्ट्री संचालक और श्रमिकों से पूछताछ कर रही है. अधिकारी मौके पर मास्क लगाकर मौजूद है.
ये भी पढ़े: Beautiful Places: MP का अनोखा गांव, जहां घूमने का खर्च भी ज्यादा नहीं, यहां आपको प्रकृति संग मिलेगा सुकून