Rape Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले के सरकारी गजराराजा मेडिकल कॉलेज (Gajraraja Medical College) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक जूनियर मेडिकल छात्रा के साथ कॉलेज के हॉस्टल में ही दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. कंपू थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के पुराने सीनियर बॉयज हॉस्टल में महिला जूनियर के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया. देर रात दुष्कर्म पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीनियर डॉक्टर संजय कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले में जांच जारी है.
इसलिए मिलने बुलाया था जूनियर को
पीड़ित युवती ने कम्पू थाना पुलिस को बताया कि वह यहां अध्ययनरत है. उसका एमबीबीएस में एक पेपर रुक गया था, जिसकी परीक्षा देने के लिए वह कॉलेज आई थी. इसी दौरान उसे डॉ. संजय कुमार इवाने मिले और उन्होंने दोपहर लगभग 2 बजे महिला जूनियर डॉक्टर को मिलने के लिए पुराने सीनियर बॉयज हॉस्टल में बुलाया. सीनियर बॉयज होस्टल मेडिकल कॉलेज के एकदम सामने ही स्थित है. जूनियर डॉक्टर जब सीनियर डॉक्टर से मिलने गई, तो हॉस्टल पहुंचने पर आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. सीएसपी अशोक जादौन ने बताया जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- पीथमपुर में जहरीला कचरा, अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 3 गिरफ्तार
एक साल से बंद है बॉयज हॉस्टल
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जिस पुराने सीनियर बॉयज हॉस्टल में दुष्कर्म की इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया, वह बीते एक साल से बंद बताया गया है. बंद हॉस्टल में आरोपी जूनियर डॉक्टर संजय कुमार कैसे और किसकी मंजूरी से रह रहा था, यह भी जांच का विषय है. बताया गया कि आरोपी और पीड़ित साथ में ही एमबीबीएस कर रहे थे. हालांकि, पीड़िता का एक पेपर रुक जाने से वह जूनियर हो गई थी.
ये भी पढ़ें :- ब्लैकमेलिंग कर मांग रहा था 25 लाख रुपए की रंगदारी, धमकी देने वाला शख्स ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे...