विज्ञापन

Minister On Kanwar Yatra: बम भोले की शरण में राम निवास रावत, श्रावण में कंधे पर कांवड़ उठाए यात्रा पर निकले पूर्व वन मंत्री

Former Minister Ramniwas Rawat: दिग्गज नेता पूर्व वन मंत्री राम निवास रावत कंधे पर कावड़ लेकर रविवार को यात्रा पर निकले. मानपुर के त्रिवेणी संगम से शुरू हुई कावड़ यात्रा में लगभग 700 कांवड़िए शामिल हुए. पैदल गांवों और कस्बों से गुजरते हुए पूर्व मंत्री विजयपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे.

Minister On Kanwar Yatra: बम भोले की शरण में राम निवास रावत, श्रावण में कंधे पर कांवड़ उठाए यात्रा पर निकले पूर्व वन मंत्री
Former MP Minister Ram niwas Rawat kanvar Yatra

Kanwar Yatra 2025: श्योपुर जिले में रविवार को पूर्व मंत्री रामनिवास रावत कंधे पर कांवड़ उठाए यात्रा करते हुए दिखाई दिए. श्रावण महीने में क्या आम क्या खास भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. पूर्व वन मंत्री भी इस बार मानपुर के त्रिवेणी संगम के रामेश्वर धाम पर बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकले हैं. 

दिग्गज नेता और पूर्व वन मंत्री राम निवास रावत कंधे पर कावड़ लेकर रविवार को यात्रा पर निकले. मानपुर के त्रिवेणी संगम से शुरू हुई कावड़ यात्रा में लगभग 700 कांवड़िए शामिल हुए. पैदल गांवों व कस्बों से गुजरते हुए पूर्व मंत्री विजयपुर क्षेत्र स्थित प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें-High Voltage Drama: बाइक सर्विस में जरा देर क्या हुई, सड़क पर फैल गया दूधवाला, रोड पर घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा

गांवों और कस्बों से होते हुए कुल 115 किमी का लंबा रास्ता तय करेंगे पूर्व मंत्री

पूर्व वन मंत्री राम निवास रावत की कांवड़ यात्रा गांवों और कस्बों से होते हुए कुल 115 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करते हुए विजयपुर क्षेत्र के छिमछिमा हनुमान मंदिर पहुंचेगी. पूर्व मंत्री की कांवड़ यात्रा का समापन 23 जुलाई को होगा. समापन के दिन पूर्व मंत्री श्रद्धालु चंबल नदी से लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे.

पूर्व मंत्री ने कावड़ियों के साथ ख़ुद भी उठाई कावड़ और पैदल यात्रा शुरू की

रिपोर्ट के मुताबिक कावड़ यात्रा में पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत ने कावड़ियों के साथ ख़ुद भी कावड़ उठाई और पैदल यात्रा शुरू की. पूर्व वन मंत्री की भोले की भक्ति की इस कांवड़ यात्रा के शुभारंभ अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण शर्मा,सहित बीजेपी संगठन के पदाधिकारी नेता और कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Farmaan Against Brahmins: भिंड में भी 'इटावा' जैसा कांड, ग्रामीण बोले-अब ब्राह्मणों से नहीं कराएंगे कोई धार्मिक कर्मकांड'

विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट से करीब 6 बार विधायक चुने गए रामनिवास रावत ने हाल में संपन्न हुए उपचुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए और वन मंत्री भी बन गए, लेकिन उपचुनाव में वो हार गए, इसके बाद  उन्हें वन मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

कांवड़ यात्रा शुरू करते हुए पूर्व मंत्री ने श्योपुर की खुशहाली व उन्नति की बात की

कावड़ यात्रा के शुभारंम के दौरान पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने भोले नाथ से श्योपुर जिले की खुशहाली और उन्नत्ति की कामना करते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और समर्पण का भी प्रतीक है. श्रद्धालुओं की संख्या और उत्साह इस बात का प्रमाण है कि हमारे समाज में आज भी भक्ति और परंपराएं जीवंत हैं.

विजयपुर विधानसभा से कुल 6 बार विधायक चुने गए थे पूर्व मंत्री रामनिवास रावत

गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर 6 बार विधायक रहे रामनिवास रावत ने 7वीं बार चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए और वन मंत्री पद की शपथ भी ली, लेकिन विजयपुर विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में रामनिवास रावत चुनाव हार गए और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close