
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले एक आरोपी का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया है. इसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया गया है. शॉर्ट एनकाउंटर से पहले पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा था. लेकिन वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा. पूरा मामला जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र का है.
ये है मामला
दरअसल छतरपुर में आरोपी लक्कू जेल से जमानत पर आया था. तीन दिन पहले उसने एक घर में गोली चलाई थी. घर में रह रही बच्ची को गोली लग गई थी. बच्ची को तत्काल बांदा और वहां से कानपुर रेफर किया गया था. जहां कानपुर मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आरोपी फरार था. जिसे पुलिस ढूंढ रही थी.
पुलिस को सूचना मिली कि वह जंगल में छिपा हुआ है. पुलिस की टीम पहुंची और उसे घेर लिया. उसे सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया. पुलिस पर फायर कर दिए. पुलिस ने आत्नरक्षार्थ के लिए उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया. अब उसका इलाज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. लाखू राजपूत आदतन अपराधी भी है. इसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें Big News: नक्सल मुक्त होने वाले गांवों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार, गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान