
MP Crime: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक उच्च शिक्षा प्राप्त आधुनिक युग के नौजवान ने अंधविश्वास और काला जादू करने की आशंका में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा राजगढ़ की नरसिंहगढ़ पुलिस ने किया है.
थाना नरसिंहगढ़ को सूचना मिली थी कि ग्राम पाडल्या बना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश रोड किनारे मृत अवस्था में पाई गई. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आया. मृतक का नाम लक्ष्मण सिंह पिता नंदराम वर्मा था, जो पाडल्या बना के निवासी थे. उनके परिजनों ने शव की पहचान की और पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम किया. हत्या का मामला अपराध क्रमांक 81/25 धारा 103(1) BNS के तहत पंजीबद्ध किया गया और विवेचना की गई.
यह घटना गंभीर प्रकृति की थी, पुलिस ने गहनता से हर पहलू पर विवेचना की और घटना में प्रयुक्त नुकीली लकड़ी (जो खूंटे के समान थी) को आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से जप्त किया.
अंधविश्वास की वजह से हुई हत्या!
आरोपी धनराज ने मृतक लक्ष्मण सिंह वर्मा पर काला जादू करने का आरोप लगाया था, जिससे उसे और उसके परिवार को नुकसान पहुँचने की आशंका थी. इसी कारण उसने बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
2 मार्च को लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच आरोपी धनराज अपने निजी कुएं से शासकीय कुएं में मोटर चलाकर पानी भर रहा था. इसी दौरान मृतक लक्ष्मण सिंह ने आरोपी को अपशब्द कहकर टोका, जिससे आरोपी के अंधविश्वासी विचारों में आग लग गई. पहले से काले जादू करने की आशंका से रंजिश रखने के कारण धनराज ने लकड़ी से बुजुर्ग के गले में गंभीर रूप से वार करके उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला